14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदि कर्मयोगी अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

संवाददाता, जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को आदि कर्मयोगी अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डीसी रवि आनंद ने कहा

संवाददाता, जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को आदि कर्मयोगी अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डीसी रवि आनंद ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत देश भर के जिलों में जामताड़ा जैसे छोटे जिले को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलना गौरवान्वित करता है. यह किसी एक व्यक्ति के प्रयास नहीं, बल्कि पूरी टीम वर्क का परिणाम है. कहा, सभी ने बहुत ही कम समय में सभी 480 ग्रामों के लिए ग्राम एक्शन प्लान तैयार किया, 20-20 कर्मयोगी को चुना गया, पोर्टल से जुड़े कार्यों के अलावा सभी कार्यों को मिशन मोड में पूरा किया. पूरे टीम की मेहनत का परिणाम है कि केंद्र/राज्य सरकार के द्वारा जामताड़ा जिला को अवॉर्ड दिया गया. कहा कि आने वाले समय और भी कुछ कार्यों को मिशन मोड में टेकअप किया जाएगा. उन्होंने डिजिटल लाइब्रेरी, लर्निंग इंस्टीट्यूट के अधिष्ठापन की बात कही, जिसमें विभिन्न कंप्यूटर कोर्स के सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे. शैक्षणिक संस्थानों के मदद से एआई लैब की स्थापना की भी बात कही. डीसी ने आदि कर्मयोगी अभियान में उत्कृष्ट कार्य को लेकर सभी बीडीओ, बीडब्ल्यूओ व अन्य अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं बुके देकर सम्मानित किया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel