नारायणपुर. आFटीडीए निदेशक जुगनू मिंज ने बुधवार को प्रखंड विकास कार्यालय कक्ष में आदि कर्मयोगी अभियान के कार्यान्वयन की समीक्षा की. बैठक में अभियान से जुड़े विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली. निदेशक ने बीडीओ देवराज गुप्ता के साथ विस्तृत चर्चा की और विलेज एक्शन प्लान तैयार करने में आ रही दिक्कतों पर असमंजस को दूर किया. उन्होंने कहा कि अभियान से संबंधित जितनी भी गतिविधियां गांवों में चिह्नित की जा रही है. उन्हें समय पर पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य है, ताकि कार्यों की वास्तविक प्रगति का आंकलन किया जा सके. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रखंड अंतर्गत दो आदि सेवा केंद्रों को मॉडल के रूप में विकसित किया जायेगा. इसके लिए आवश्यक कदम तत्काल उठाने के निर्देश दिया. कहा कि इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों तक सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ पहुंचाना है. बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

