बेलदौर. थाना क्षेत्र के बोबिल गांव से जीविकोपार्जन के लिए परदेश जा रहे एक युवक की यूपी के सहारनपुर रूड़की समीप ट्रेन से गिरने से सोमवार को मौत हो गयी. घटना की सूचना पर बोबिल गांव में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक की पहचान बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी राजेंद्र उर्फ राजो ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र छोटू ठाकुर के रूप में हुई. सूचना पर परिजन शव को लाने के लिए प्रस्थान कर चुके हैं. जानकारी के मुताबिक घटना के शिकार युवक शनिवार को घर से कमाने के लिए चंडीगढ़ के लिए निकला था. रविवार को वह सहरसा में जनसाधारण एक्सप्रेस पकड़ कर गंतव्य की ओर जा रहा था, इसी क्रम में सहारनपुर के रूड़की के निकट वह ट्रेन से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मां ललिता देवी, पत्नी गुंजन कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है, जबकि पिता राजेंद्र उर्फ राजो ठाकुर बेसुध बने हुए. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक छोटू का विवाह ढ़ाई वर्ष पूर्व गुंजन कुमारी से हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

