प्रतिनिधि, बंदरा पियर थाना क्षेत्र के हरपुर में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी. घटना बुधवार की दोपहर बाद हुई. हालांकि नदी में मछली पकड़ रहे मछुआरों की सक्रियता से महिला को तो डूबने से बचा लिया गया़ लेकिन दोनों बच्चों का कोई पता नहीं चला. नदी में छलांग लगाने वाली महिला की पहचान सिमरा गांव के वार्ड संख्या-10 के हरिश्चंद्र महतो की 35 वर्षीया पत्नी नीलम देवी के रूप में की गयी है. दोनों बच्चे आठ वर्षीय राजकुमार और छह वर्षीय सचिन कुमार हैं. महिला का पति गांव में ही राजमिस्त्री का काम करता है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया गया है. महिला ने बताया कि पट्टीदार से जमीन विवाद था. उसी को लेकर पंचायत हो रही थी, जिसमें झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद वह गुस्से में आकर नदी में डूबने के लिए निकली, तो दोनों बच्चे साथ लग गये. जब हम हरपुर में नदी में कूदे तो दोनों बच्चों ने पकड़ लिया. मेरे कूदने के कारण दोनों बच्चे भी नदी में चले गये़ मछुआरों ने तो उसे डूबने से बचा लिया़ लेकिन दोनों बच्चे तेज धार में बह गये.सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन की़ लेकिन दोनों बच्चों का कोई पता नहीं चला. थानाध्यक्ष रजनीकांत ने बताया महिला से पूछताछ की जा रही है. सीओ अंकुर राय ने बताया कि डूबने की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ के टीम घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों बच्चों की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

