एसएनएमएमसीएच में एक साथ गूंजी तीन किलकारियां
वरीय संवाददाता, धनबाद
एसएनएमएमसीएच में गुरुवार की रात जोड़ाफाटक रोड की रहने वाली निभा कुमारी ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया. मां और तीनों नवजात पूरी तरह स्वस्थ हैं. जानकारी के अनुसार बुधवार को निभा कुमारी को एसएनएमएमसीएच के स्त्री व प्रसूति रोग विभाग में भर्ती कराया गया था. गुरुवार की रात करीब 1.43 बजे पहला बच्चा, 1.45 बजे दूसरा और 1.49 बजे मिनट पर तीसरा बच्ची का जन्म सामान्य प्रसव से हुआ. डॉ तितली की देखरेख और अस्पताल के चिकित्साकर्मियों की टीम ने यह सफल डिलीवरी करायी. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि एक साथ तीन बच्चियों का जन्म सामान्य प्रसव से होना दुर्लभ घटना है. अक्सर ऐसे मामलों में सिजेरियन डिलीवरी की जरूरत पड़ती है. तीन बच्चियों की जन्म से परिवार वालों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. परिजनों ने कहा कि यह उनके लिए भगवान का आशीर्वाद है. तीन बच्चियों के जन्म की खबर सुनकर अस्पताल में मौजूद लोग भी उत्साहित दिखें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

