एकमा. पैगंबर साहब कि जंयती नगर व प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान नगर के बनकट गंज गांव एकमा परसागढ़ आदि गांवों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नारा तकबीर लगाकर जुलूस निकाली गयी. यह जुलूस बनकट गांव से निकलकर गंज एकमा परसागढ़ आदि गांव का भ्रमण करते हुए बनकट गांव पहुंची. जहां इसके पूर्व गुरुवार के दिन मिलाद किया किया गया. इस मौके पर हाफिज मोहम्मद, नूर आलम, मास्टर आलम, बाबू दिन अंसारी, अलाउद्दीन, नजीर अंसारी, शहाबुद्दीन, कल्लामूदिन आजाद, इमाम हुसैन, जमशेद इस्राफील मियां आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

