अंबा. औरंगाबाद-डालटेनगंज (एनएच139) मुख्य पथ में तेज रफ्तार हाइवा ने कोचिंग जा रहे 13 वर्षीय छात्र को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं साथ में जा रही उसकी सगी बहन घायल हो गयी. घटना शुक्रवार की सुबह रिसियप थाना क्षेत्र के सड़सा गांव स्थिति नवनिर्मित पेट्रोल पंप के समीप हुई है. मृतक की पहचान सड़सा गांव निवासी कमलेश ठाकुर के पुत्र आयुष कुमार के रूप में की गयी है. जख्मी छात्रा सलोनी कुमारी का इलाज अस्पताल में किया गया. दोनों भाई-बहन घर से पैदल रिसियप बाजार स्थित एक कोचिंग में पढ़ने जा रहे थे. इस क्रम में जैसे ही पेट्रोल पंप के पास पहुंचे हरिहरगंज से औरंगाबाद की ओर जा रहे अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आ गये और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों में इसकी जानकारी उनके परिजनों को दी तथा सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही आयुष को मृत घोषित कर दिया और सलोनी का इलाज शुरू किया. पता चला की सलोनी की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलने पर रिसियप थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची व शव का पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. उधर, घटना की सूचना मिलते ही जिला पर्षद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इं सुबोध कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया. उन्होंने एनएच 139 पर प्रतिदिन हो रहे हादसे के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया. कहा कि सरकार चैन की नींद सोई हुई है और एनएच 139 के किनारे बसे गांव के लोग हादसे में शव ढोते-ढोते परेशान है. समाजसेवी शक्ति सिंह ने जिला प्रशासन से दिन में सड़क पर हाइवा का परिचालन बंद करने की मांग की.
घर का चिराग था आयुष
घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मौत के बाद पूरा अस्पताल परिसर परिजनों के चीत्कार से गुंज उठा. मायूस बच्चे की मौत की सूचना व परिजनों के चीत्कार से अस्पताल पहुंचने वाले अन्य लोगों की आंखें भी नम हो रही थी. जानकारी के अनुसार मृतक आयुष अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था. उसके निधन के बाद घर का चिराग बुझ गया है.दो घंटे तक सड़क जामकर किया प्रदर्शन
मौत की सूचना मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़सा गांव के समीप एनएच 139 को जामकर आवागमन बाधित कर दिया, जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. स्थानीय लोगों का कहना था कि एक महीने के अंदर यहां तीन घटनाएं हो चुकी है. जिसमें गांव के हीं दो लोगों की मौत हो गयी है. ग्रामीणों का कहना था की अंबा औरंगाबाद मुख्य पथ एनएच 139 पर वाहन का प्रचलन काफी अधिक बढ़ गयी है. एक वर्ष से सड़क को फोर लेन बनाने की बात सुन रहे है. लेकिन अब तक ऐसी कोई कार्रवाई धरातल पर नहीं दिख रही है और प्रतिदिन हाइवा लोगों की जान ले रही है. आक्रोशित ग्रामीण गांव के समीप पास सड़क पर ब्रेकर दिए जाने, एनएच 139 को चौड़ीकरण व मृत्क के परिजनों को उचित मुआवजा की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना पर सीओ चंद्र प्रकाश, अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज व रिसियप संजीत राम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया.पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारी पर लापरवाही का आरोप
सड़क जाम के दौरान कई लोग रिसियप थाना की पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. लोगों का कहना था की परिवहन नियम की अनदेखी कर हाइवा का परिचालन किया जाता है, परंतु न तो रिसियप पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती है और न हीं जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा. कई लोगों ने रिसियप थानाध्यक्ष संजीत राम व जिला परिवहन पदाधिकारी सुनंदा कुमारी पर फोन नहीं उठाने का भी आरोप लगा रहे थे. ग्रामीण का कहना था की इसके पूर्व के थानाध्यक्ष की घटना होने पर परिजनों के पहुंचने से पहले खुद अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाकर मानवता का परिचय देते थे. परंतु, नये थानध्यक्ष के आने से ऐसा दिखाई नहीं पड़ता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

