फुसरो, स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बुधवार को फुसरो नगर परिषद की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में सामुदायिक संसाधन सेविकाओं और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया. इस मौके पर स्वच्छता को जीवनशैली में अपनाने का संकल्प लिया. गंदगी नहीं फैलाने की अपील की गयी. अभियान में सीएलटीसी मनीषा कुजूर, सामुदायिक संगठनकर्ता तपन कुमार अड्डी और कार्यालय के कर्मी शामिल थे.
सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
इधर, अभियान के तहत फुसरो नप की ओर से सफाई मित्रों और उनके परिजनों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. मौके पर डॉक्टरों की टीम ने 143 लोगों की ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, सामान्य जांच की और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी. नगर प्रबंधक अजमल हुसैन ने कहा कि आगे भी समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. मौके पर सीएलटीसी मनीषा कुजूर, विधि सहायक आनंद कुमार, राजस्व निरीक्षक सिकंदर कुमार, रमेश कुमार, कार्यालय कर्मी शंकर कुमार, देवोजीत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

