गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर पुलिस ने जीटी रोड पर की कार्रवाई
आसनसोल से बिहार ले जायी जा रही थी शराब
वाहन पर ऊपर से लदे थे पांच सौ किलो आलू
प्रतिनिधि, गोविंदपुर
गोविंदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात शराब के साथ आलू लदा पिकअप वैन (बीआर 06 जीएफ 6871) जब्त किया है. वाहन में छह हजार शराब की बोतलें थीं. ऊपर से 10 बोरा आलू रखा गया था. पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत ने रविवार को बताया कि पुलिस ने थाना के बगल में मोहन पेट्रोल पंप के सामने जीटी रोड के दिल्ली लेन में वाहन चेकिंग के दौरान उक्त वाहन को पकड़ा. पुलिस ने चालक को वाहन को रोकने का इशारा किया, तो वह गाड़ी खड़ी कर भागने लगा. पुलिस ने चालक बिहारशरीफ थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी प्रदुमन कुमार को दौड़ाकर पकड़ लिया. उसने बताया कि बिहार के गयाजी की गाड़ी में पश्चिम बंगाल के आसनसोल से शराब लेकर बिहार ले जाया जा रहा था. सिंडिकेट में पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के शराब तस्कर शामिल हैं. विभिन्न स्थानों पर वाहन चालक और सहयोगियों को बदलने की योजना थी.
ये सामान हुए जब्त :
वाहन से छह हजार शराब की बोतलें, एक कीपैड मोबाइल, 10 प्लास्टिक के बोरे में भरा पांच सौ किलो आलू जब्त किया गया है. वाहन जांच के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत, एसआई संतोष कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार मिश्रा, बिरजू राम, प्रकाश कुमार, दिनेश मेहता आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

