सारण. कोपा थाना क्षेत्र के ग्रामीण सोमवार की रात उस समय दहशत में आ गये जब आसमान से एक चमकदार वस्तु पैराशूट जैसी आकृति में नीचे गिरती देखी गयी. यह घटना रात के अंधेरे में हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी. शुरुआत में किसी की हिम्मत उस वस्तु के पास जाने की नहीं हुई. धीरे-धीरे ग्रामीणों ने ईंट, पत्थर और लकड़ियां फेंककर उसकी तरफ बढ़ने की कोशिश की. जब कुछ लोग नजदीक पहुंचे, तो देखा कि वह एक विशाल बैलून था, जिस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर छपी हुई थी. घटना की सूचना तत्काल कोपा थाना को दी गयी. सूचना पाकर कोपा थाना अध्यक्ष पिंटू कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मामला संवेदनशील समझकर छपरा से विशेष जांच टीम भी बुलायी गयी. जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि वह वस्तु एक प्रचार संबंधी बैलून है, जो हवा के बहाव या तकनीकी गड़बड़ी के कारण गिर गया है. हालांकि, स्थानीय ग्रामीण इस स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं दिखे. उनका कहना है कि वह वस्तु आम बैलून नहीं है, बल्कि पैराशूट जैसा दिख रहा था. कुछ लोगों ने दावा किया कि उसमें रस्सी और हैंडल जैसे उपकरण भी लगे हुए थे, जिससे कोई व्यक्ति उतर सकता था. यहां तक कि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने उस पैराशूट से किसी व्यक्ति को उतरते भी देखा है. पुलिस ने उस बैलूननुमा वस्तु को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इसे किसी तरह का खतरा नहीं माना गया है, लेकिन पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. ग्रामीणों की जिज्ञासा और आशंका को देखते हुए जांच टीम सभी पहलुओं पर गौर कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

