डुमरांव .
बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री माननीय जीवेश मिश्रा का सोमवार को बक्सर प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं युवाओं ने डुमरांव के पुराना भोजपुर चौक पर भव्य स्वागत किया. जैसे ही मंत्री का काफिला बक्सर की धरती पर पहुंचा, सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जहां स्वागत में खड़े युवाओं ने फूल-मालाओं से उन्हें लाद दिया. स्वागत में शामिल भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश सह-संयोजक दीपक यादव ने कहा कि मंत्री जी के स्वागत समारोह ने यह स्पष्ट कर दिया कि भाजपा के प्रति जनता का विश्वास और समर्थन लगातार बढ़ रहा है, साथ ही भाजपा लीगल सेल के प्रदेश संयोजक विंध्याचल राय का भी स्वागत किया गया. इस दौरान नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि आज डुमरांव और बिहार की जनता को यह भरोसा है की देश में विकास का एक नया अध्याय शुरू होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच के अनुरूप स्मार्ट एवं सशक्त नगर बनाने में बिहार नगर विकाश विभाग की भूमिका मील का पत्थर साबित होगी. कार्यकर्ताओं ने मंत्री से जिले के नगर निकायों की समस्याओं, बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण, स्वच्छता, रोजगार और युवाओं के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में विशेष पहल करने का आग्रह किया. मंत्री ने कार्यकर्ताओं के इस गर्मजोशी भरे स्वागत पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह ही उनकी ऊर्जा है और वे बक्सर के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. मौके पर शक्ति राय, राजीव रंजन सिंह, चुनमुन प्रसाद वर्मा, रामाश्रय राम, अभिषेक रंजन, मुखिया सिंह कुशवाहा, संटू मित्रा, राजा यादव, शिवजी शर्मा, आतिश, सोनू राय, लक्ष्मण चौधरी, मगन राय, भारत चौधरी, राहुल, भोला यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व युवा मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

