परिहार. सहसराम एसएसबी कैंप के जवानों ने 1200 बोतल नेपाली शराब व दो बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. हालांकि उसका दूसरा साथी भाग कर नेपाल की सीमा में प्रवेश कर गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नेपाल के बथनाहा वार्ड नंबर 9 निवासी गोविंद राम के रूप में हुई है. एसएसबी ने जब्त शराब व बाइक के साथ ही गिरफ्तार आरोपी को अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथी गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक एसएसबी जवानों ने बराही गांव के समीप नाका लगा रखा था. इसी दौरान अलग-अलग बाइक पर सवार होकर दो लोग वहां पहुंचे. एसएसबी जवानों पर नजर पड़ते ही दोनों बाइक पटक कर भागने लगे. जवानों ने खदेड़ कर गोविंद राम को पकड़ लिया. जबकि उसका दूसरा साथी नेपाल की सीमा में भागने में सफल रहा. बाइक पर बंधे जूट की बोरी की तलाशी लेने पर उसमें 1200 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

