9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़हिया में शिक्षक दिवस पर हुआ भव्य आयोजन, शिक्षकों को मिला सम्मान

नगर एवं प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया. नगर परिषद, प्रखंड कार्यालय, राजनीतिक संगठनों एवं शिक्षण संस्थानों की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

बड़हिया. नगर एवं प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया. नगर परिषद, प्रखंड कार्यालय, राजनीतिक संगठनों एवं शिक्षण संस्थानों की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. नगर परिषद सभागार में मुख्य पार्षद डेजी कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में नगर के कई विद्यालयों से चयनित शिक्षकों को अंगवस्त्र, कलम और डायरी देकर सम्मानित किया गया. वहीं प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में प्रखंड प्रमुख इंदु कुमारी के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी, बीडीओ सह बीईओ प्रतीक कुमार तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही. इस दौरान कुल 77 शिक्षकों और शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया. इसी क्रम में प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष ज्ञान गौरव सिंह के नेतृत्व में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित हुई. वहीं विश्व कंप्यूटर साक्षरता मिशन (वीसीएसएम) के परिसर में संचालक उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में दीप प्रज्ज्वलन और केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया. नगर एवं प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में भी डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को नमन किया. कार्यक्रमों में वक्ताओं ने गुरु-शिष्य परंपरा और समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला. बीआरसी के कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि शिक्षक ही हर उपलब्धि और सफलता की असली नींव रखते हैं. नगर परिषद के समारोह का संचालन रौशन अनुराग, बीसीएम कार्यक्रम का संचालन चंदन कुमार और बीआरसी कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कुंदन लाल सहगल ने किया. इन आयोजनों में डॉ अभय कुमार सुमन, मनोज कुमार, नरेश कुमार, मंजुला कुमारी, पिंकी कुमारी, अनुभूति प्रिया समेत बड़ी संख्या में शिक्षा से जुड़े लोग मौजूद रहे. सम्मान पाकर शिक्षकों में हर्ष की लहर दौड़ गयी और उन्होंने आयोजकों के इस प्रयास की सराहना की. ——————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel