बेलसंड. थाना क्षेत्र की पताही पंचायत के वार्ड दो निवासी शंभु ठाकुर के 32 वर्षीय एकलौता पुत्र अविनाश कुमार की मृत्यु बिजली की करंट लगने से हो गई. बताया गया कि अविनाश धान के खेत में पानी पटाने गया था. जहां बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गया. परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बेलसंड लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक को दो बेटी व एक बेटा व पत्नी मनीषा कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

