23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल में विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर मेला का किया गया आयोजन

आवश्यक रूप से परामर्श देना सुनिश्चित करेंगे.

जनसंख्या नियंत्रण से ज्यादा महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए गर्भनिरोधक रखता है महत्व

लखीसराय. सदर अस्पताल के प्रांगण में शुक्रवार को विश्व गर्भनिरोधक दिवस के उपलक्ष्य पर पीएसआई इंडिया के तकनीकी सहयोग से मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन संयुक्त रूप से अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार भारती एवं डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने किया. मेला को संबोधित करते हुए डॉ भारती ने गर्भनिरोधक के महत्व एवं उपयोग को विस्तार पूर्वक समझाया. डॉ भारती द्वारा परामर्शदाता को सुझाव दिया गया कि पीएमएसएमए कार्यक्रम में आने वाली सभी महिला गर्भनिरोधक के बारे मे एवं प्रसव कराने वाली महिला को पीपीआईयूसीडी के लिए आवश्यक रूप से परामर्श देना सुनिश्चित करेंगे. वहीं डीपीएम ने संबोधित करते हुये कहा कि जनसंख्या नियंत्रण से ज्यादा महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए गर्भनिरोधक महत्व रखता है. उन्होने कहा कि हर महिला को प्रसव उपरांत किसी न किसी गर्भनिरोधक का इस्तेमाल करना चाहिए. डीसीएम आशुतोष सिंह ने संबोधित करते हुये कहा कि स्वास्थ्य विभाग गर्भनिरोधक सप्ताह का आयोजन 22 सितंबर से कर रहा है. जिसमें गर्भनिरोधक का प्रचार-प्रसार एवं घर घर तक आशा द्वारा गर्भनिरोधक का मुफ्त वितरण किया जा रहा है तथा 24 से 26 तक अंतराल दिवस मनाया जा रहा है. जिसमें अभियान के रूप में अंतरा एवं कॉपर-टी हर स्वास्थ्य संस्थान पर लगाया जा रहा है. इस दौरान ममता एवं लेबर रूम के स्टॉफ के साथ प्रसव उपरांत सेवा पर भी चर्चा किया गया एवं ज्यादा से ज्यादा महिला को प्रसव उपरांत कॉपर टी लगाया जाय. साथ ही साथ सभी प्रखंड और सभी उप स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भ निरोधक दिवस का आयोजन किया गया. मेला मे पीएसआई इंडिया के प्रबंधक अमित कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक नंदकिशोर भारती, पीएफ़आई के मुकेश कुमार, काउंसेलर सूर्यकांत आदि ने भाग लिया.

—————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel