पुपरी. स्थानीय कार्यालय में सोमवार को प्रखंड 20 सूत्री की बैठक अध्यक्ष वली अहमद खान की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पूर्व में लिए गए प्रस्ताव की संपुष्टि के साथ हीं नये प्रस्ताव पारित किए गए. सदस्यों ने मनरेगा, अंचल कार्यालय, पीएचईडी समेत अन्य विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितता को लेकर आवाज उठाया. मनरेगा के वर्ष 24 – 25 से अब तक के योजना व कार्यों की समीक्षा के दौरान भारी लूट- खसोट व शिकायत को लेकर पीओ राजीव कुमार व पीटीओ उमाशंकर के क्रिया-कलाप के प्रति विरोध जताया गया. सदस्यों ने कहा कि इन दोनों के द्वारा किये गये लाखों भुगतान की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए. वहीं, अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज व परिमार्जन के नाम पर व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाए. वहीं, सदस्यों ने महा सर्वे अभियान में सरकारी दिशा- निर्देश के अनुरूप कार्य नहीं होने की बात कही. ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यों की क्रियान्वयन में विभाग द्वारा लापरवाही बरतने, चार-पांच वर्ष पूर्व में शुरू किए गए कार्य को अब तक पूरा नहीं होने से सरकार की बदनामी होने की बात कही गई. कहा कि ऐसे संवेदक को काली सूची में डाला जाए. पीएचईडी के कनीय अभियंता व संवेदक के मिली- भगत से जल संकट से प्रभावित लोगों को सहीं तरीके से सहयाता नहीं की जाती है. अधिकारी व कर्मियों की लापरवाही के चलते उपभोक्ताओं को सही तरीके से विद्युत आपूर्ति नहीं की जाती है. इसके विरुद्ध पारित प्रस्ताव पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. विद्यालयें में चावल का बोरा 40 किलो से अधिक नहीं रहने, गाड़ी रोक कर प्रत्येक बोरा से 10 किलोग्राम चावल निकालने, संवेदक व प्रखंड साधनसेवी की मिली भगत से चावल का गमन किए जाने को लेकर इसकी जांच विद्यालय में जाकर पांच सदस्य टीम द्वारा करने का प्रस्ताव पारित किया गया. सदस्यों ने बैठक से अनुपस्थित रहने वाले सीओ समेत अन्य अन्य पदाधिकारी के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए जिला समाहर्ता को रिपोर्ट भेजने का प्रस्ताव पारित किया गया. विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से दर्जन भर से अधिक प्रस्ताव पारित किए गए. मौके पर उपाध्यक्ष रणधीर चौधरी, उप प्रमुख मो मुर्तुजा, बीडीओ सुगंध सौरभ, पीएचसी प्रभारी डॉ कफील अख्तर अंसारी, बीपीएम इंद्रकांत झा, पंचायती राज पदाधिकारी विश्वनाथ दास, चंद्रकांत झा, रमन लाल, रामाशंकर साह, रामबहादुर दास, राजेश पटेल, सुधीर चौधरी, मो राजू समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

