प्रतिनिधि, बंदरा बूढ़ी गंडक नदी के हरपुर पिलखी पुल के नीचे बुधवार को डूबे दो बच्चों में से एक सचिन का दूसरे दिन शुक्रवार को भी पता नहीं चला. वहीं गुरुवार को एक बच्चे अभिराज का शव घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर बरामद हुआ था. उसके शव काे पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की दोपहर तीन बजे पैतृक गांव सिमरा लाया गया. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. शव से दुर्गंध आने के कारण लोगों ने आनन-फानन में दाह-संस्कार कर दिया. एसडीआरएफ की टीम शुक्रवार की देर शाम सचिन को ढूंढना बंद कर दिया. टीम ने बताया कि संभव है बच्चे का शव नदी की तेज धारा में आगे निकल गया हो. सीओ अंकुर राय ने बताया कि शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम से घटनास्थल से करीब 15 किलोमीटर पूरब पूसा पुल तक शव ढूंढवाया गया, फिर भी बच्चे का पता नहीं चला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

