नवीनगर. नवीनगर थाना क्षेत्र के गुरदी गांव स्थित तालाब में डूबने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. शव को 16 घंटे बाद बरामद किया गया. मृतक बच्चे की पहचान गांव के ही कृष्णा सिंह उर्फ गोमस्ता के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गयी है. प्रिंस अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था. शुक्रवार की सुबह सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृत बच्चे के परिजनों ने बताया कि प्रिंस गुरुवार की दोपहर दो बजे से ही घर से निकला हुआ था. जब शाम तक घर नही पहुंचा तो सबों को चिंता होने लगी. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू कर दी गयी. मगर कही से भी सुराग नहीं मिला. शुक्रवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने तालाब में शव उतराते हुए देखा तो शोरगुल मचाकर ग्रामीणों को बुलाया. परिजन भी बदहवास हालत में पहुंचे और शव देखते ही चीत्कार उठे. ग्रामीणों ने तालाब से शव को बाहर निकाला. वैसे जानकारी मिली कि तालाब की सीढ़ी पर बच्चे का चप्पल व कपड़ा मिला है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह नहाने के लिए गया था. इधर, घटना की सूचना मिलते ही नवीनगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी मिली कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया की पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

