रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के गननपुरा गांव निवासी बढ़िया देवी ने गांव के ही जयनंदन विंद सहित छह लोगों के विरुद्ध अभद्र व्यवहार व बेटा के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि गत 19 अगस्त को रात में मेरे घर पर जयनंदन विंद आए और और मेरे साथ गाली-गलौज करने लगे. जब मैं पूछा तो मेरा गला धर लिए और मेरे साथ दुर्व्यवहार करने लगे. जब मैं चिल्लाया तो वह छोड़कर भाग गया. वहीं रविवार की सुबह मेरा बेटा शौच के लिए बधार में गया हुआ था तभी उपरोक्त लोगों ने उसे भी गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

