प्रतिनिधि, गढ़वा संस्था पं. हर्ष द्विवेदी कला मंच द्वारा नवोदित रचनाकारों को समर्पित मासिक कार्यक्रम काव्यानुरागी का ग्यारहवां आयोजन बंधन मैरिज हॉल में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर हैप्पी चंद्रम ने की. गढ़वा के साहित्यकार प्रमोद कुमार ने बताया कि काव्यानुरागी साहित्यकारों की नयी पौध तैयार करने का सशक्त उपक्रम है. मुख्य अतिथि गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि यह आयोजन साहित्यकारों की नयी पीढ़ी को तैयार करने का बहुत ही सशक्त माध्यम है. विशिष्ट अतिथि संस्कार भारती बलरामपुर (छत्तीसगढ़) के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि यह आयोजन उन रचनाकारों को मंच देता है, जिन्हें अवसर नहीं मिल पाता. समाजसेवी राकेश पाल ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया. अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला संयोजक विनोद पाठक ने इसे यज्ञ के समान बताया. अलखनाथ पांडेय ने कहा कि इससे नई पीढ़ी में साहित्य के प्रति रुचि बढ़ रही है. मौके पर संस्था के निदेशक नीरज श्रीधर, इंद्रदेव कुमार, सौरभ कुमार तिवारी, अधिवक्ता जयपूर्णा विश्वकर्मा, धर्मेंद्र कुमार पुष्कर, पवन कुमार पांडेय, डॉ. राम ईश्वर विश्वकर्मा, राम लखन यादव, राजीव रंजन तिवारी, मदन प्रसाद केशरी, प्रभाकर मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार सियाराम शरण वर्मा, फिल्म निर्माता दयाशंकर गुप्ता, उमेश विश्वकर्मा, अरुण दुबे, द्वारकानाथ पांडेय, आत्मा पांडेय, दौलत सोनी, अरुण कुमार पांडेय, संतोष मिश्र, बसंत कुमार रवि, प्रेम दीवाना व्यास, दयानंद तिवारी, दीपक लाल पांडेय, कुंदन पांडेय, श्याम नारायण पांडेय, संतोष पुरी, विपिन तिवारी, गौतम ऋषि, अरविंद जायसवाल, पूजा कैमूरी, पवन दीवाना, माइकल जेम्ससन, अजय महतो, शिव शंकर महतो सहित अनेक साहित्यकार, कलाकार, समाजसेवी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

