Jamshedpur news.
मानगो के जाकिरनगर स्थित कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल में “स्मार्ट क्लास-2025” का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रियाज तथा विशिष्ट अतिथि हैंडबॉल इंडिया (इस्ट जोन) के वाइस चेयरमैन डॉ हसन इमाम मलिक मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी दस्ते की परेड और छात्र-छात्राओं की सुव्यवस्थित कतारबंदी से हुई. तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ मोहम्मद रियाज ने स्मार्ट क्लास का औपचारिक उद्घाटन किया. कार्यक्रम का संचालन शाहिस्ता यास्मीन ने किया. इस दौरान तिलावत-ए-कुरआन, हम्द, नात और स्वागत गीत की प्रस्तुति हुई. स्मार्ट क्लास के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ मोहम्मद रियाज ने कहा कि स्मार्ट क्लास विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक और डिजिटल शिक्षा से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है. विशिष्ट अतिथि डॉ हसन इमाम मलिक ने विद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा और खेल दोनों ही क्षेत्रों में तकनीक की भूमिका अहम है और विद्यार्थी इसका लाभ उठाकर समाज व देश का नाम रोशन कर सकते हैं. स्वागत भाषण रिजवान अहमद ने किया. इसके पश्चात क्रमशः मतिनुल हक अंसारी, मो जियाउल मोबिन अंसारी तथा अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे. समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएँ तथा अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

