सीतामढ़ी. सीतामढ़ी जिला परिषद अंतर्गत षष्टम राज्य वित्त आयोग मद से संचालित योजना में एक गंभीर वित्तीय चूक सामने आयी है. वरीय लेखा पदाधिकारी मो सज्जाद रहमान ने डुमरा थाने मे प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें बताया है कि जिला परिषदीय निरीक्षण भवन पुपरी के उत्तर में मुख्य सड़क से अल्पना शर्मा के आवास तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य हेतु आस्था इंटरप्राइजेज को 9 लाख 574 रुपये की सामग्री आपूर्ति के लिए भुगतान किया जाना था. लेकिन, तकनीकी त्रुटि के कारण यह राशि आयषा इंटरप्राइजेज, टेकारी(गया जी) के खाते में 22 दिसंबर 2024 को ट्रांसफर हो गयी. इस चूक के बाद जिला परिषद कार्यालय द्वारा मो औरंगजेब, संचालक आयषा इंटरप्राइजेज को कई बार नोटिस भेजा गया. साथ ही उनके मोबाइल नंबर 9693314430 पर भी बार-बार संपर्क कर राशि वापसी की मांग की गयी. 13 फरवरी 2025 को उन्होंने ई-मेल के माध्यम से यह स्वीकार किया कि 9 लाख 574 की राशि उनके खाते में आयी है और उन्होंने गया जिले के पंचायत कार्य का हवाला देते हुए वापसी का आश्वासन दिया. हालांकि, आठ माह बीत जाने के बाद भी राशि की वापसी नहीं की गयी है. उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद सीतामढ़ी के आदेश के आलोक में अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश पर वरीय लेखापाल ने मो औरंगजेब के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत डुमरा थाने प्राथमिकी दर्ज करायी है. डुमरा थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आलोक में जांच कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

