टेढ़ागाछ 12वीं बटालियन माफी टोला एसएसबी और फतेहपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में तस्करी का सामान बीते रात को जब्त किया है. इस अभियान में 75 बोरी कद्दू के बीज, दो ट्रैक्टर और दो महिंद्रा बोलेरो पिकअप वैन को जब्त किया गया. साथ ही मौके से छह तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. एसएसबी के पार्टी इंचार्ज इंस्पेक्टर जीडी राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल के देवीगंज से भारी मात्रा में कद्दू का बीज भारत के रास्ते किशनगंज ले जाया जा रहा है. सूचना पाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसबी और फतेहपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने लालपानी खनियाबाद सीमा सड़क पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की. इस कार्रवाई में फतेहपुर थाना अध्य्क्ष सृष्टि, एसआई उमेश कुमार, एसएसबी के इंस्पेक्टर राजेश कुमार के अलावे अन्य जवान उत्तम कुमार मंडल, गौतम दास, धर्मेंद्र कुमार पांडे, राकेश कुमार, श्री प्रसाद मंडल, नितिन कुमार, मिलन राज खोवा, बिल्ला रमेश सक्रिय रूप से शामिल थे. पार्टी इनचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी पर लगाम लगाने के लिए एसएसबी द्वारा लगातार सीमा गश्ती अभियान चलाया जा रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले भी टेढ़ागाछ पुलिस द्वारा तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए भारी मात्रा में कद्दू का बीज एवं चायनीज सेब के साथ दो पिकअप वाहन जब्त किया था. बावजूद इसके तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

