13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत स्काउट व गाइड वैशाली इकाई ने 42 शिक्षकों को किया सम्मानित

भारत स्काउट एवं गाइड वैशाली इकाई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में जिले के 42 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया.

हाजीपुर. भारत स्काउट एवं गाइड वैशाली इकाई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में जिले के 42 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम शुक्रवार को स्काउट भवन हाजीपुर में आयोजित हुआ. इस अवसर पर बिहार सभापति उदय शंकर प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. साथ ही समाज सेवी अवधेश कुमार सिंह, सुधीर कुमार शुक्ला, पूर्व प्राचार्य गिरीश चंद्र मिश्रा, चंद्रभूषण कुमार, शिक्षाविद उपस्थित थे. जिले के स्काउट गाइड ने उपस्थित अतिथियों का गार्ड ऑफ आनर किया. वही बैंड की धुन सारे जहां से अच्छा के गीत पर शिक्षकों का स्वागत जिले की गाइड छात्राओं ने सभी शिक्षकों का चंदन तिलक कर स्वागत अभिनंदन किया. इस दौरान बिहार सभापति उदय शंकर प्रसाद सिंह ने शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, शाल और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया.

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सभापति श्री सिंह ने कहा कि शिक्षक, समाज की सबसे महत्वपूर्ण धुरी हैं. इनके मार्गदर्शन और परिश्रम से ही भविष्य की नींव मजबूत होती है. इन्होंने भारत स्काउट एवं गाइड की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन शिक्षकों को प्रेरित करते हैं और शिक्षा जगत में नई ऊर्जा का संचार करते हैं. सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने कहा कि स्काउट शिक्षक का अनुशासन न केवल व्यक्तिगत जीवन में बल्कि विद्यालय और समाज में भी सकारात्मक परिवर्तन लाता है. उनका व्यवहार यह संदेश देता है कि शिक्षा का असली उद्देश्य केवल ज्ञान देना नहीं, बल्कि चरित्र और अनुशासन का निर्माण करना है. समाज सेवी अवधेश कुमार सिंह कहा कि शिक्षकों की मेहनत और समर्पण से ही राष्ट्र का भविष्य उज्ज्वल बनता है. आज के बदलते समय में शिक्षकों की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है कि वे बच्चों को तकनीकी और नैतिक शिक्षा दोनों में सक्षम बनाएं.

कार्यक्रम का मंच संचालन स्काउट मास्टर नरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता स्काउट गाइड के पदाधिकारी चंद्रभूषण कुमार ने किया. उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत सुधीर कुमार शुक्ला ने किया. इस मौके पर मुख्य रूप से सम्मान पाने वाले शिक्षकों में प्रधानाध्यापिका विभा कुमारी मध्य विद्यालय छोटी युसुफपुर, उपेंद्र कुमार राज संपोषित बालिका उच्च विद्यालय हाजीपुर, अरविंद कुमार शरण उच्च विद्यालय बेलवर घाट, शैल कुमारी सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापिका, श्रवण कुमार, धीरज कुमार वर्मा, अमरेंद्र कुमार अमरेश, नरेंद्र प्रसाद सिंह, निरंजन कुमार, अजय कुमार, अनु कुमारी, साक्षी राय, ज्योति यादव, संजय कुमार, विजय कुमार, इमरान हसन अंसारी, केदार राय, करुणा कुमारी आदि प्रमुख रहे. जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने सभी आगत अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया. इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन एवं कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel