कुर्साकांटा. मंगलवार की अहले सुबह एसएसबी 56वीं बीओपी डूबा टोला ने 364 किलो गांजा बरामद कर लिया. हालांकि तस्कर एसएसबी को देखते ही मौके पर से फरार हो गया. जानकारी देते सहायक उप निरीक्षक सामान्य राधेश्याम सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग भारी मात्रा में गांजा की खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में खपाने को लेकर आ रहे हैं. सूचना के आधार पर एसएसबी जवानों के साथ उक्त स्थान पर छापामारी की. छापामारी के दौरान 14 बोरी में 364 किलो गांजा बरामद हुआ. सहायक उप निरीक्षक ने बताया कि बरामद गांजा को सोनामनी गोदाम थाना को सुपुर्द कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार तस्कर का पहचान पुलिस कर रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

