सोनबरसा. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 51वीं बटालियन रमनगरा बीओपी के जवानों ने शुक्रवार को हनुमान चौक पिलर संख्या 326/32 के पास से पिकअप वैन से 107 बैग में 32.10 क्विंटल चाइनीज लहसुन बरामद किया है. मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के हनुमान नगर वार्ड नंबर 16 निवासी युधिष्ठि सिंह के पुत्र संतोष कुमार सिंह के रुप में की गयी है. कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि पिकअप वैन(बीआर 06जीएफ 8489) समेत जब्त लहसुन की कीमत 11.71 लाख आंकी गयी है. जब्त पिकअप वैन व चाइनीज लहसुन को कस्टम के हवाले कर दिया गया. कार्रवाई टीम में सहायक उप निरीक्षक निशिकांत सिन्हा, आरक्षी विष्णु देव गंड, कैलाश कुमार, अमित उरांव शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

