सिकटा. स्थानीय पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई के दौरान अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध चलाए गए अभियान में थाना क्षेत्र के सिरिसिया मुसहरी टोली में छापेमारी किया गया. छापेमारी में लगभग 300 लीटर महुआ एवं मीठा के पास को नष्ट किया गया. वहीं कलावती देवी पति स्व दसई मांझी के घर में रखा हुआ आधा लीटर के बोतल में .500 ग्राम देसी चुलाई शराब बरामद किया गया एवं हरि मांझी ओर भीखम मांझी दोनों पिता स्व. सीताराम मांझी के घर के अंदर शराब निर्माण कार्य जारी था. इस स्थल से देसी चुलाई शराब आठ लीटर जब्त किया गया. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार मौर्य ने बताया कि तीनों के विरुद्ध कांड दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए अग्रेत्तर करवाई की जा रही है. थानाक्षेत्र में किसी तरह की गैरकानूनी हरकतों को बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई तय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

