hajipur news. 12 से 16 अक्तूबर तक प्रखंड के 27930 बच्चों को पिलायी जायेगी पोलियो की खुराक
25 Sep, 2025 5:54 pm
विज्ञापन

गोरौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस को लेकर बैठक का आयोजन किया गया
विज्ञापन
प्रेमराज
. गोरौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक पल्स पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस को मनाया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता चिकित्सा पदाधिकारी डा राजेश कुमार ने किया. बैठक के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड में कुल 8 ट्रांजिट टीम व चलंत दल की 56 टीमें है जो 26 हजार 325 घरों में जाकर नवजात से 5 वर्ष के 27 हजार 930 बच्चों को दो-दो बूंद दवा की खुराक पिलायेंगे. वही डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि मानिटर संजय कुमार ने बताया कि पिछले चक्र के बाद जन्म लेने वाले बच्चे दवा पीने से नहीं छूट पाये. दवा देने से पहले दवा की अच्छी तरह से जांच कर लेना बहुत ही आवश्यक है. इस दौरान घुमंतू, आदिवासी, कहीं किसी रिश्तेदार से कोई आया, गये बच्चे पर विशेष नजर रखना जरूरी है. इस मौके पर बीडीओ उदय कुमार, डा अमित कुमार, डा सुभागी प्रिया, लिपिक बिरजू कुमार, वरिष्ठ पर्यवेक्षक रामसुंदर सिंह, रामचन्द्र पासवान, उपेंद्र चौरसिया, संजय कुमार, कौशल किशोर सिंह समेत सभी पर्यवेक्षक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




