अररिया. बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में आज सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान होना है. अररिया के छहों विधानसभा क्षेत्र के 2358 मतदान केंद्र पर मतदान होना है. इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारी पुरी कर ली गयी है. जिला प्रशासन शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान को लेकर छहों विधानसभा क्षेत्रों में 223 संवेदनशील बूथों को चिह्नित किया गया हैं. इन सभी अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान के लिए प्रशासन ने अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की है. साथ सेक्टर पदाधिकारी व जोनल सेक्टर पदाधिकारियों को संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखने का दिशा-निर्देश दिया गया है. डीएम अनिल कुमार एसपी अंजनी कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान को सुनिश्चित करने के लिए 223 चिन्हित मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. उन्होंने कहा कि अति संवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये गए हैं, जिससे मतदाता बिना भय के निर्भीक होकर मतदान कर सकें. डीएम से कहा ऑब्जर्वर द्वारा माइक्रो ऑब्जर्वर की भी तैनाती की गयी है. हम लोग भी लगातार इन मतदान केंद्रों नजर रखेंगे.
भरगामा थाना से पुलिस बल रवाना
भरगामा. विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार की अपराह्न भरगामा थाना परिसर से पुलिस बल को विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. इस दौरान थाना अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुथों पर भेजा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराना है. इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. विशेष रूप से संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

