17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिकअप से 2200 लीटर स्पिरिट बरामद, प्राथमिकी दर्ज

मद्य निषेध विभाग पटना की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

मद्य निषेध विभाग पटना की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

मदनपुर. शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में मदनपुर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक पिकअप से 40 लीटर वाले 55 गैलेन से 2200 लीटर स्पिरिट बरामद किया है. उक्त स्पिरिट की बरामदगी थाना क्षेत्र के छोटी एरकी स्थित सामुदायिक भवन के समीप से की गयी है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बिहार मद्य निषेध इकाई पटना द्वारा सूचना मिली कि एक वाहन से स्पिरिट की बड़ी खेप की सप्लाई होनी है. सूचना के आधार पर पीएसआइ रोहित कुमार दल-बल के साथ छोटी एरकी गांव पहुंचे और चिह्नित जगह पर छापेमारी की. सामुदायिक भवन के समीप छह से सात की संख्या में लोग एक वाहन से स्पिरिट का गैलेन उतार रहे थे. पुलिस को आते देख सभी लोग वहां से फरार हो गये. तभी उसमे से तीन लोगों की पहचान की गयी. उक्त जगह से पुलिस ने तीन बाइक व स्पिरिट लाने वाली वाहन की तलाशी ली तो उसमे रखे ब्लू रंग के 40 लीटर वाले 55 गैलेन में 2200 लीटर स्पिरिट पाया गया. पुलिस स्पिरिट को बरामद कर थाना लायी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पहचान किये गये व्यक्तियों में थाना क्षेत्र के दिहुली गांव निवासी श्याम सिंह, सचिन सिंह व ईसापुर गांव निवासी राकेश सिंह शामिल है. इन तीनों के खिलाफ पहले से भी अपराधिक इतिहास रहा है. ऐसा प्रतित होता है कि उक्त स्पिरिट की सप्लाई दुर्गा पूजा व विधानसभा चुनाव में उपयोग करने के लिए की जा रही थी. पुलिस इस मामले में तीन नामजद व तीन से चार अज्ञात धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

8800 लीटर शराब का होता निर्माण, त्योहार में धंधेबाज होते मालामाल

छोटकी एरकी गांव स्थिति सामुदायिक भवन के पास से बरामद 2200 लीटर स्पिरिट से बनने वाली शराब को दुर्गापूजा व विधानसभा चुनाव में बिक्री की जाती. धंधेबाज इसी मंसूबे के साथ स्पिरिट की खेप लाये भी थे. 2200 लीटर में लगभग 8800 लीटर शराब का निर्माण होता. समझा जा सकता है कि उक्त शराब से धंधेबाज मालामाल हो जाते. ज्ञात हो कि कच्चे स्पिरिट से ही बने शराब से औरंगाबाद में कई लोगों ने जान गंवायी थी. अगर पुलिस समय पर कार्रवाई नहीं करती तो भविष्य में कुछ भी हो सकता था. यह भी ज्ञात हो कि त्योहार और चुनाव को लेकर शराब के धंधेबाज सक्रिय हो गये है. चोरी-छिपे शराब व स्पिरिट की सप्लाई चल रही है. इसका उदाहरण है कि हर दिन औरंगाबाद जिले के किसी न किसी इलाके से शराब व कच्चे स्पिरिट पकड़े जा रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel