नरपतगंज. घूरना बीओपी के एसएसबी जवानों ने सोमवार को 180 बोतल शराब बरामद कर थाना लाया, जबकि इस कार्रवाई में तस्कर मौके से भागने में सफल रहा. जानकारी अनुसार, 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा की विशेष नाका टीम द्वारा बथनाहा के कार्यक्षेत्र बाह्य सीमा चौकी जी समवाय घूरना के बीओपी ढुमरबना गांव भारतीय सीमा भारत-नेपाल सीमा स्तंभ 193/3 के नजदीक से 180 बोतल नेपाली शराब के साथ नेपाल से भारत की तरफ लाया जा रहा था. जिसे सशस्त्र सीमा बल की विशेष नाका टीम द्वारा जब्त कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

