फोटो -8 – कोचस उच्च विद्यालय के प्रांगण में बैठक करतीं रसोइया. प्रतिनिधि, कोचस. प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत रसोइया 18 अप्रैल से अपनी मांगो के समर्थन में प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) के गेट पर धरना व प्रदर्शन करेंगी. इसका निर्णय रविवार को कोचस उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित भारतीय विद्यालय रसोइया संघ की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पूरे प्रदेश में 18 से 20 अप्रैल तक सूबे के सभी प्रखंडों में सामूहिक हड़ताल पर रहते हुए धरना व प्रदर्शन किया जायेगा. इस दौरान स्कूलों में पीएम पोषण योजना के तहत मध्याह्न भोजन ठप रहेगा. इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीएम पोषण प्रखंड प्रभारी, थानाध्यक्ष,सभी प्रधानाध्यापक समेत संबंधित अधिकारी को दी गयी है .संघ के प्रदेश महासचिव लीला देवी ने बताया कि हमारी मांगों में कम से कम रसोइये को न्यूनतम मजदूरी के रूप में 10 हजार रुपये मासिक मानदेय, 12 महीने का मानदेय मिले, जो अभी 10 माह का हीं मिल रहा है. इसके अलावा अन्य कई मांगें हैं. प्रखंड उपाध्यक्ष श्रीराम सिंह, जनार्दन प्रसाद, दौलती देवी, प्रियंका देवी, ललिता देवी, टीना देवी, गिरजा देवी, मंजू देवी, सोनमति देवी, निर्मला देवी, पन्ना देवी, बरतो देवी, मालती देवी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है