मधेपुरा बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय अंतर्गत संचालित बिहार राज्य इट्स नियंत्रण समिति पटना के तत्वाधान में रेड रन- 2025 प्रतियोगिता दो सितंबर 2025 को पटना में आयोजित होगी. इसमें कोसी प्रमंडल के 18 प्रतिभागी शामिल होंगे. मधेपुरा, सहरसा एवं सुपौल के छह-छह प्रतिभागी शामिल है. यह जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय रेड रन पाटलिपुत्रा खेल परिसर, कंकड़बाग से प्रारंभ होकर मेदांता अस्पताल होते हुए शालिमार के रास्ते वापस पाटलिपुत्रा खेल परिसर तक जाएगा. इस हेतु एक सितंबर को अपराह्न 01 बजे तक निर्धारित स्थल पर जिला नोडल पदाधिकारी प्रतिभागियों के साथ उपस्थित होंगे. कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त दो सितंबर को अपराह्न एक बजे तक विरमित होंगे. सभी प्रतिभागी एवं जिला स्तर के नोडल पदाधिकारी का यात्रा व्यय उनके अपने महाविद्यालय द्वारा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मधेपुरा से जिला नोडल पदाधिकारी सरवर मेंहदी के नेतृत्व में छह सदस्यीय दल पटना जाएगा. इनमें तीन स्वयंसेविका एवं तीन स्वयंसेवक शामिल हैं. स्वयंसेविकाओं में मधेपुरा कॉलेज की कुमारी मुस्कान, एच एस कॉलेज मुस्कान खातुन, वीमेंस कॉलेज की आशा कुमारी और स्वयंसेवकों ने टी पी कॉलेज के अमरेश कुमार, यूभीके कॉलेज के नीतिश कुमार एवं टीपी कॉलेज के दिलीप कुमार के नाम शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सहरसा से जिला नोडल पदाधिकारी शशिकांत के नेतृत्व में छह सदस्यीय दल पटना जाएगा. इनमें तीन स्वयंसेविका एवं तीन स्वयंसेवक शामिल हैं. स्वयंसेविकाओं में आरजेएम कॉलेज की श्रुति झा, कृति पोद्दार एवं लक्ष्मी कुमारी और स्वयंसेवकों ने सहरसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के बादल कुमार, सौरभ कुमार एवं रामभरोस कुमार के नाम शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सुपौल से जिला नोडल पदाधिकारी विद्यानंद यादव के नेतृत्व में 6 सदस्यीय दल पटना जाएगा. इनमें तीन स्वयंसेविका एवं तीन स्वयंसेवक शामिल हैं. स्वयंसेविकाओं में बीएसएस कॉलेज की सोनी कुमारी, एलएनएमएस कॉलेज की निभा कुमारी एवं लूसी कुमारी और स्वयंसेवकों ने बीएसएस कॉलेज के मो मंजूर, एलएनएमएस कॉलेज के तारिक अनवर एवं डिग्री कॉलेज के किशुन कुमार के नाम शामिल हैं. मालूम हो कि हाल के दिनों में कुलपति प्रो बी एस. झा के निदेशानुसार विश्वविद्यालय में रेड रिबन क्लब को सक्रिय किया जा रहा है. रेड रन-2025 में बीएनएमयू की सक्रिय भागीदारी उसी का सुखद परिणाम है. कुलपति ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद जताई है कि विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों का राज्यस्तर पर प्रदर्शन बेहतर रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

