प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड के रुस्तमपुर पंचायत के विरंचिया गांव निवासी नागेश्वर यादव के 17 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार की बिरंचिया धार में डूबने से मौत हो गई. परिजन की सूचना पर पहुंची बड़हरा थाना पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार, विक्रम सुखासन कोठी काली मंदिर पूजा करने जा रहा था. बिरंचिया नहर के पास सायफन पार करने के दौरान धार किनारे पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. जहां डूबने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह गुरुवार को लगभग 11 बजे पूजा करने निकला था. काफी देर तक वापस नही लौटने के बाद परिजनों ने खोजबीन की. खोजबीन के क्रम में कजली पर फिसलने का निशान देख परिजन धार में खोज करने लगे. धार में लोगों के उतरने के बाद उसकी लाश मिल गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

