डुमरांव .
गुरुवार को डुमरांव प्रखंड स्थित डीके कॉलेज परिसर में मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन एसडीएम राकेश कुमार, डीपीएम जीविका दयानिधि चौबे, बीपीएम अखिलेश कुमार, कॉलेज प्रधानाचार्य विनोद कुमार तथा हरियाली, गगन और अनमोल सीएलएफ की लीडर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का शुभारंभ किया. इस अवसर पर क्षेत्र के सैंकड़ों युवक-युवतियों एवं जीविका दीदि उपस्थिति रही. इसकी जानकारी देते हुए बीपीएम अखिलेश कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में कुल 16 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया. इस आयोजन ने स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने की एक पहल है. जहां सभी ने मिलकर कार्यक्रम की सफलता में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि इससे जहां एक ओर युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, वहीं दूसरी ओर जीविका दीदियों को अपने अधिकारों की सुरक्षा और सामाजिक न्याय की दिशा में मजबूत मंच मिलेगा. यह पहल न केवल आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण की ओर एक ठोस कदम है बल्कि महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को भी मजबूत करती है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कुल 700 युवाओं ने भागीदारी निभाई, जिसमें 186 लोगों को ज्वाइनिंग लेटर दिया गया, वहीं 314 लोगों को बाद में साक्षात्कार करके नौकरी देने की बात कही गई, इस दौरान 200 लोगों को प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया. मौके पर रोजगार प्रबंधक सहित सैकड़ों जीविका दीदी लोग उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

