आमाघाटा के जंगल में अर्धनग्न स्थिति में मिली दिव्यांग नाबालिग के माता और पिता शनिवार को एसएनएमएमसीएच पहुंचे. उन्होंने बताया कि वे बिहार के नवादा जिले के काशीचक थाना अंतर्गत रहने वाले है. 16 जनवरी से लड़की अपने घर से लापता थी. इस संबंध में काशीचक थाने में लड़की के गुम होने की शिकायत दर्ज करायी है. बताया कि लड़की मानसिक रूप से अस्वस्थ है. इससे पहले भी वह घर से दो बार लापता हो चुकी है. आठ माह पूर्व महाराष्ट्र की कल्याण पुलिस ने बालिका को रेस्क्यू किया था. सीडब्लूसी की जांच में पता चला कि 24 अक्टूबर 2024 को बिहार में वारसलीगंज पुलिस ने बालिका को रेस्क्यू कर सीडब्लूसी नवादा के समक्ष प्रस्तुत किया था. लड़की कक्षा 9वीं की छात्रा है. माता और पिता दिहाड़ी मजदूरी कर अपना घर परिवार चलाते हैं. शनिवार को डीएसपी वन शंकर कामती, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी गोविंदपुर पुलिस के साथ एसएनएमएमसीएच पहुंचे. डीएसपी व सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष ने लड़की से घटना के संबंध में पूछताछ की. लड़की के माता और पिता से पूछताछ करने के बाद सभी लौट गये. बता दें कि सामूहिक दुष्कर्म होने की आशंका पर लड़की की मेडिकल जांच की रिपोर्ट अबतक नहीं आयी है. अस्पताल के कई वरीय चिकित्सकों के छुट्टी पर होने के कारण उसकी उम्र की जांच भी अधूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है