सत्तरकटैया . बिहरा पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर विशनपुर नहर के पास से 15 लीटर देसी शराब बरामद किया. पुलिस को देखकर तस्कर भाग गया. वहीं 360 लीटर जावा भी नष्ट किया गया. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. सात से बारह बजे तक बरहशेर में बिजली रहेगी बाधित सत्तरकटैया . बिजली विभाग ने बरहसेर पंचायत में सात से बारह बजे तक बिजली बाधित रहने की सूचना उपभोक्ताओं को दी है. विभागीय अधिकारी ने बताया कि बिजली कार्य होने के कारण पंद्रह तारीख तक बिजली आपूर्ति सात बजे से बारह बजे तक बाधित रहेगी. शराब तस्करों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र में अब शराब तस्करों की खैर नहीं रहेगी. नव पदस्थापित थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि बिहरा थाना क्षेत्र में शराब तस्करों पर नकेल कसना सबसे बड़ी चुनौती है. शराब पीने वाले व खरीद बिक्री करने वाले किसी को बख्शा नहीं जायेगा. अपराधियों व चोर उच्चकों को थाना क्षेत्र छोड़कर भागना पड़ेगा. थाना क्षेत्र में अमन, चैन व शांति व्यवस्था बहाल रखना पुलिस की जिम्मेदारी है. उन्होंने योगदान के बाद से ही एरिया डोमिनेशन का कार्य शुरू कर दिया है. नये थानाध्यक्ष के पदस्थापन से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

