एसडीआरएफ की तलाश जारी नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के हाटी पंचायत अंतर्गत कठुआर वार्ड संख्या 07 निवासी छेदी राय की 13 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी शुक्रवार को कोसी नदी में स्नान करने गयी थी. स्नान के दौरान अचानक गहरे पानी में चली जाने से वह डूब गयी और लापता हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण, गोताखोर एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तुरंत बच्ची को खोजने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. इसके बाद प्रशासन की ओर से एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया गया. टीम ने हाटी पंचायत स्थित कठुआर बहियार से लगे कोसी नदी में सघन तलाशी अभियान शुरू किया. समाचार भेजे जाने तक बच्ची बरामद नहीं हो सकी थी. इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों की भीड़ लगातार नदी किनारे जुटी हुई है और हर कोई बच्ची के सकुशल मिलने की प्रार्थना कर रहा है. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि दीवाना सिंह ने बताया कि नीतू कुमारी नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से लापता हो गयी है. फिलहाल एसडीआरएफ द्वारा लगातार खोजबीन जारी है. उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. मारपीट का अभियुक्त गिरफ्तार पतरघट . पतरघट पुलिस ने शुक्रवार को मारपीट कांड के प्राथमिकी अभियुक्त को गुप्त सूचना के आधार पर जम्हरा बस्ती से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि पतरघट थाना के प्राथमिकी अभियुक्त जम्हरा निवासी मनोज रजक पिता स्व लक्ष्मी रजक को एसआई राजकिशोर प्रसाद के द्वारा शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 50 लीटर देसी चुलाई शराब सहित उपकरण बरामद, तस्कर गिरफ्तार पतरघट . गोलमा पश्चिम पंचायत स्थित के पीपरा घाट से गुरुवार की देर शाम 50 लीटर देसी चुलाई शराब सहित शराब बनाने के विभिन्न उपकरण बरामद किए जाने के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना अध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पीपरा घाट से पुलिस ने छापेमारी कर 50 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद करते शराब बनानें के विभिन्न उपकरण में एक गैस सिलेंडर, एक भट्ठी, एक चदरा का 200 लीटर का एक ड्रम एक एलिम्युनियम का बड़ा डेक्चा, एक स्टील का कठौता, लॉकिंग जुगाड़ एक सेट काे जब्त कर एक शराब तस्कर पीपरा बस्ती स्थित वार्ड 3 के निवासी मसीन्दर यादव उर्फ महेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्राप्त गिरफ्तार तस्कर के निशानदेही पर शराब बनाने में संलिप्त चार लोगों को नामजद करते गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है. पति की पिटाई से जख्मी पत्नी का चल रहा इलाज सौरबाजार . नशेड़ी पति की पिटाई से पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. घटना सौरबाजार नगर पंचायत में गुरुवार को घटित हुई है. जानकारी के अनुसार सौरबाजार नगर पंचायत वार्ड नंबर 3 निवासी आशुतोष गुप्ता द्वारा शराब के नशे में अपनी पत्नी मधु कुमारी को पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. जख्मी महिला के मायके पक्ष के पिता सुपौल जिला के झकराही गांव निवासी शेलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि मेरी पुत्री की शादी वर्ष 2018 में हीं हिन्दू रिति रिवाज के अनुसार हुई थी. तब से हीं दहेज में 10 लाख रुपए लाने के लिए बराबर मारपीट करते रहता है. जिसमें इनके माता पिता, भाई और परिवार के अन्य लोग भी सहयोग करते हैं. पीड़िता ने सौरबाजार पुलिस को आवेदन देकर कारवाई की मांग की है. दो गुटों के बीच हुई आपसी झड़प में एक युवक गंभीर रूप से घायल सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी चौक स्थित बैरियर के समीप शुक्रवार को दो गुटों के बीच हुई आपसी झड़प में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान अमरजीत कुमार के रूप में हुई है. अमरजीत को घटना के बाद तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई है. बताया जाता है कि किसी बात को लेकर अमरजीत का कुछ युवकों से विवाद चल रहा था. शुक्रवार को अचानक दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई. आरोप है कि चार से पांच युवकों ने अमरजीत को घेरकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान उसके सिर में गंभीर चोटें आई है. जानकारी के अनुसार घटना के दौरान आरोपितों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की है. जो गोली अमरजीत की बाइक में जाकर लगी. लेकिन किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई. अचानक हुई फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की टीओपी 2 प्रभारी सनोज वर्मा मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते घायल युवक से पूछताछ के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. मालूम हो कि रिफ्यूजी चौक बैरियर और आसपास का इलाका पूर्व से ही विवादित रहा है. आए दिन यहां युवकों के बीच झगड़े और विवाद की खबरें सामने आते रहती है. शुक्रवार की घटना ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं मामले को लेकर सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि घटना को लेकर घायल युवक के द्वारा थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. वहीं मामला आपस में बाइक टकराने को लेकर सामने आया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

