सीतामढ़ी/बथनाहा. सहियारा थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर छौरहिया गांव स्थित चौक के समीप स्कॉर्पियो गाड़ी व तीन बाइकों से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. इसमें कुल 128 कार्टन नेपाली सौंफी शराब बरामद किया गया है. साथ ही 7 तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार तस्करों की पहचान जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र के पचहरवा गांव निवासी करण कुमार, इसी थाना क्षेत्र के डुमरी कला गांव निवासी सत्यम कुमार, धूमनगर गांव निवासी सुधीर कुमार, गुलड़िया टोला निवासी साहिल कुमार, बघमरी गांव निवासी इंद्रजीत कुमार, बथनाहा थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव निवासी सत्यम कुमार एवं किशनपुर नया टोला निवासी इंद्रजीत कुमार के रूप में की गयी है. वहीं, तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी(बीआर 05पी 2096) व तीन बाइकें जब्त की गयी है. कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि नेपाल से विभिन्न वाहनों से नेपाली शराब की बड़ी खेप आ रही है. इस सूचना पर गश्ती टीम को अलर्ट कर चेकिंग शुरू किया गया. इसी क्रम में शराब की उक्त खेप बरामद की गयी. कार्रवाई टीम में प्रपुअनि सुमित कुमार व सशस्त्र बल भी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

