चनपटिया. सांसद डॉ संजय जायसवाल एवं विधायक उमाकांत सिंह ने शुक्रवार को चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में 12 ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की मौजूदगी रही. सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि अच्छी सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना होती हैं. आवागमन की अच्छी सुविधा होने पर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होता है. विधायक उमाकांत सिंह ने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में यातायात और आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए लगातार पहल की जा रही है. इन सड़कों के निर्माण और मरम्मत से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और जनता को राहत मिलेगी. क्षेत्र का विकास ही उनकी प्राथमिकता में शामिल है. इन सड़कों का ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत करीब 17 करोड़ की राशि से चकाचक कराया जा रहा है. मौके पर रामप्रवेश सिंह, मनोज सिंह, ब्रजेश चौधरी, चंद्रभूषण ठाकुर, बद्री दास,अखिलेश्वर आजाद, पिंटू राय, संजय राय, मनोज राय, मुकेश सिंह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

