Rourkela News: राजगांगपुर पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और लाखों रुपये के पटाखे जब्त किये हैं. राज्यभर में अपराध पर नियंत्रण के लिए ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में राजगांगपुर पुलिस ने दो दिनों से चल रहे अभियान के तहत अवैध पटाखों पर कार्रवाई की.
बगीचा पाड़ा में दुकान पर छापे के दौरान गोदाम का पता चला
बगीचा पाड़ा इलाके में एक दुकान से कुछ पटाखे जब्त करने के बाद पुलिस को एक गोदाम में बड़ी मात्रा में पटाखे छिपाये की सूचना मिली. पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उस गोदाम का ताला तोड़कर 1100 किलोग्राम पटाखे जब्त किये, जिनका बाजार में मूल्य लगभग 10 लाख रुपये बताया गया. यह कदम चार दिन पहले बौद्ध जिले में अवैध पटाखा गोदाम में विस्फोट की दुर्घटना के बाद उठाया गया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और आठ गंभीर रूप से घायल हुए थे. इसके बाद पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान तेज किया गया. सुंदरगढ़ की पुलिस अधीक्षक अमृतपाल कौर के निर्देश पर राजगांगपुर थाना प्रभारी विजय कुमार दास की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गयी है, जो शहर के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर रही है. इस टीम में प्रीतम प्रताप जेना, दयमंती महंत, प्रशांत सेनापति सहित चार प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर शामिल हैं. इस अभियान से अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण पर अंकुश लगाने की उम्मीद है.
राउरकेला : डकैती की योजना बनाते चार गिरफ्तार
उदितनगर पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मालगोदाम रेलवे साइडिंग के पास डकैती की योजना बना रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार चारों आरोपियों ने रात में राहगीरों या इलाके के किसी घर-दुकान/पेट्रोल पंप से डकैती की योजना बना रहे थे. सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक स्मृतिरंजन नायक मौके पर पहुंचे और चारों को हिरासत में लिया. आरोपियों की पहचान बंटी उर्फ मो परवेज, मो अरबाज, मुना मंडल, नेपाली उर्फ सुरेंद्र चौधरी के रूप में हुई है. मौके पर मौजूद अन्य युवक भागने में सफल रहे. चारों की तलाशी के दौरान उनके पास से कुछ हथियार और काले रंग का फेस मास्क मिला. चारों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. आरोपियों के पास से एक लकड़ी के हैंडल वाला चाकू, एक छोटी भुजाली, एक 10 मिमी लोहे की छड़, एक 12 मिमी लोहे की छड़, चार काले रंग के फेस मास्क बरामद किये गये हैं. पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.राउरकेला : चोरी की पांच बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार
प्लांट साइट पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के पांच मामलों का उद्भेदन करते हुए चोरी के आरोप में मो एकराम अंसारी को मालगोदाम की सरदार बस्ती से गिरफ्तार किया है. उसके पास से पांच मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं. आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

