छपरा. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को सारण की 2.57 लाख महिलाओं को 10-10 की राशि जारी की गयी. डीबीटी से यह राशि सीधे महिलाओं के खाते में आयी. योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन किया. बिहार से मुख्यमंत्री भी ऑनलाइन उपस्थित थे. जैसे ही प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में योजना की राशि को डीबीटी के माध्यम से अंतरित किया भिखारी ठाकुर सभागार में मौजूद महिलाओं के मोबाइल में दनादन मैसेज आने लगे. इसके बाद तो महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान आ गयी. कुछ महिलाएं तो बोल पड़ी की मुख्यमंत्री ने जो वादा किया था उसे निभाया है. काफी संख्या में जीविका से जुड़ी महिलाएं थी. महिलाएं बोली करेंगे रोजगार, होंगे स्वावलंबी : राशि आने के बाद जब महिलाओं से बात की गई कि आखिर में इस रुपए का क्या कीजिएगा? तो उनका सीधा सा जवाब था यह राशि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत उपलब्ध कराई गई है ऐसे में इस रुपये का उपयोग छोटे-मोटे बिजनेस के स्टार्टअप में करेंगे. यह पूछने पर की किस तरह का बिजनेस आप कर सकेंगे 10000 में, तो उनका कहना था कि 10000 में काम से कम स्टेशनरी का छोटा सा तो दुकान खुल सकता है. कुछ महिलाओं ने कहा कि बांस आदि से जुड़े टोकरी, कलसूप और अन्य आकर्षक घरेलू चीज बनाने का काम शुरू किया जा सकता है. महिलाओं में सविता देवी, लक्ष्मणदेवी, सुगंधी देवी, आरती देवी, पूनम देवी, अंजू देवी आदि ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हम महिलाओं के लिए यह बड़ा काम किया है की कम से कम हम लोग अपने पैर पर खड़े हो सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी को देख चौंक गयी महिलाएं : सभागार में जब ऑनलाइन व्यवस्था के तहत पर्दे पर प्रधानमंत्री आये, तो महिलाएं उन्हें देखकर चौंक गयी. आंखों में एक अलग सी चमक देखने को मिली. जोरदार तालियों से उनका स्वागत भी किया. इसके बाद मुख्यमंत्री का भी महिलाओं ने स्वागत किया. प्रखंडों के भी जुड़े थे अधिकारी : इस कार्यक्रम का जिला मुख्यालय एवं प्रखंडों में भी वेबकास्टिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण हो रहा था हजारों महिलाएं सीधी जुड़ी थी. भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह, छपरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमन समीर, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी तथा सैकडों जीविका दीदियां रही उपस्थित.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

