रोजगार शुरू करने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ेगीमुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से महिलाओं को मिली आर्थिक सहायता राशि
डीएम व अन्य अधिकारियों ने जीविका दीदियों के साथ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखाप्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. नवादा जिले के लगभग 1.5 लाख महिला लाभुकों को 10-10 हजार रुपये प्रति लाभुक उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किये गये. शुक्रवार को कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर भवन के साथ- जिले के ग्राम संगठन, संकुल संघ एवं प्रखंड स्तर पर किया गया. इसमें जिले के चार लाख 30 हजार से अधिक जीविका दीदियां जुड़ी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत लाइव प्रसारण किया गया. रोजगार के लिए राज्य की 75 लाख महिला लाभुकों के खातों में 10,000 रुपये प्रति लाभुक की दर से 7,500 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण किया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सम्मिलित हुए. नवादा जिले में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर भवन, नवादा में डीएम रवि प्रकाश की उपस्थिति में किया गया है.
रोजगार के लिए दो लाख तक मिलेगी
सहायता
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करना है. प्रारंभिक राशि 10,000 रुपये दी जायेगी तथा रोजगार शुरू करने के बाद आकलन कर दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. डीएम ने बताया कि यह सामुदायिक सहकारिता आधारित योजना है, जिसके तहत लाभुकों को पहले स्थानीय स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा जायेगा. राज्य में सक्रिय 11 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों और एक करोड़ 40 लाख से अधिक जीविका दीदियों के सहयोग से लाभुकों को प्रशिक्षण, उत्पादन तथा विपणन में सहायता दी जायेगी. महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए गांव से शहर तक हाट-बाजार विकसित किये जायेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि इस योजना के क्रियान्वयन से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी, रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे और राज्य एवं देश की आर्थिक प्रगति को बल मिलेगा.
महिलाओं के चेहरे खिले
टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पीएम की ओर से राशि जारी किये जाने के बाद जब महिलाओं के मोबाइल पर रुपये आने के मैसेज शुरू हुए, तो सहायता पाने वाली महिलाओं के चेहरे की रौनक देखते बन रही थी. दुुर्गा पूजा के पहले मिली राशि से कई महिलाएं पहले ही रोजगार करने का मन बनकर तैयारी में जुटी दिखी. गोंदपुर की सीता देवी, कादिरगंज की ललिता देवी, सिरदला की मुनमुन कुमारी आदि ने अपने बैंक खाते के मैसेेज को दिखा और कहा कि 10 हजार की सहायता से हमलोग रोजगार शुरू करेंगे. सबसे बड़ी खुशी है कि यह रुपये बिना किसी प्रकार से बैंक के चक्कर लगाये मिले हैं.अधिकारी रहे मौजूद
जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक चंदन कुमार सुमन, डीडीसी प्रियंका रानी, एसडीओ सदर अमित अनुराग, गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, डीपीआरओ अमरनाथ कुमार, 20-सूत्री के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार विद्यार्थी, वार्ड परिषद अध्यक्षा पिंकी देवी, जिला परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

