संवाददाता, दुमका डीसी के निर्देश पर अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है. राजभवन मेनरोड के पास अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया, जबकि चालक, मालिक और अन्य संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मसलिया थाना क्षेत्र के निपेनिया के पास भी पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर पकड़ा. थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान दुमका-नाला मुख्य पथ पर बिना नंबर का ट्रैक्टर पकड़ा गया, जिसे थाने में रखकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि 15 अक्तूबर तक नदी घाटों से बालू उठाव पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. इस दौरान अवैध खनन में शामिल सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. राजभवन इलाके में अवैध बालू परिवहन की सूचना पर खान निरीक्षक मंजीत कुमार दुबे के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ टीम गठित की गयी. जांच में चालक कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका और मौके से फरार हो गया. टीम ने ट्रैक्टर और उस पर लदे लगभग 100 सीएफटी बालू को जब्त कर थाने में जमा कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

