जानें कैसे तय होंगे आपके एकेडमिक प्वाइंट
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू में पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पैट) उत्तीर्ण करनेवाले अभ्यर्थियों के लिए नामांकन की प्रक्रिया निर्णायक दौर में पहुंच गयी है. विवि ने राजभवन द्वारा निर्धारित ऑर्डिनेंस रेगुलेशन के तहत मेरिट लिस्ट तैयार करने का फॉर्मूला स्पष्ट कर दिया है. अब अभ्यर्थियों का चयन विषयवार 100 अंकों के स्केल पर बनी मेरिट लिस्ट से होगा. विवि प्रशासन के अनुसार, अगले माह साक्षात्कार की तिथियां घोषित की जा सकती हैं. अंत में पीजी के अंक, विशेष योग्यता (जेआरएफ/नेट) व इंटरव्यू के प्राप्तांकों को जोड़ फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी.
पीजी के अंक बड़े रोल में
मेरिट लिस्ट में सबसे ज्यादा वेटेज पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) के प्राप्तांकों को दिया गया है. इसके लिए अधिकतम 70 अंक तय किये गये हैं.
80% या अधिक अंक: 70 प्वाइंट75 से 80%: 65 प्वाइंट
70 से 75%: 60 प्वाइंट65 से 70%: 55 प्वाइंट
60 से 65%: 50 प्वाइंट55 से 60%: 45 प्वाइंट
50 से 55%: 40 प्वाइंटनेट, जेआरएफ व अनुभव के अतिरिक्त अंक
एकेडमिक प्वाइंट्स में केवल पीजी ही नहीं, बल्कि अन्य योग्यताओं को भी वरीयता दी गयी है. जेआरएफ क्वालिफाइड या तीन साल से अधिक का अनुभव रखने वाले शिक्षकों-कर्मचारियों को सीधे 10 अंक मिलेंगे. नेट, बेट या पैट उत्तीर्ण होने पर पांच अंक का वेटेज दिया जायेगा.
अगले माह इंटरव्यू, 20 अंकों की परीक्षा
विवि की ओर से गठित कमेटी मेरिट लिस्ट फाइनल करने से पहले पीजी विभागों में इंटरव्यू करायेगी. इंटरव्यू के लिए 20 अंक तय किये गये हैं. नेट क्वालीफाई करने वाले छात्रों को परीक्षा से छूट (एक्जेंपटेड कैटेगरी) दी गयी है, वे सीधे इंटरव्यू में शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

