WPL 2023, DC vs UP: महिला प्रीमियर लीग में आज पांचवा मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच होगा. दोनों ही टीमें इस समय कमाल की फॉर्म में हैं. एक ओर दिल्ली की टीम ने पहले मुकाबले में आरसीबी को करारी मात दी थी. तो वहीं यूपी वॉरियर्स ने पहले मैच में रोमांचक तरीके से गुजरात को पटखनी दी थी. आज होने वाले मैच में दोनों टीमें अपनी जीत के लय को बरकरार रखने उतरेगी. मैच से जुड़ी लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहे prabhatkhabar.com के साथ.
दिल्ली ने यूपी वॉरियर्स को 42 रनों से हरा दिया. यूपी की ओर से ताहिला मैक्ग्रा ने शानदार बैटिंग की हालांकि वह टीम को जीता नहीं सकीं. आपको बता दें कि इस मैच में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने 70 रन बनाएं थे.
दिल्ली कैपिटल्स - मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, मारिजैन कप्प, जेमिमाह रोड्रिग्स, एलिस कैपसी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस.
गुजरात जाएंट्स - एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, शबनम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए