Weather Forecast Updates LIVE Today: झारखंड में सुबह-शाम ठंड लग रही है. हालांकि पिछले 24 घंटे की बात करें तो यहां मौसम शुष्क नजर आया. आईएमडी ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत में फरवरी में ‘‘सामान्य बारिश’’ होने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और उत्तरी बर्फीली हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में ठंड की वापसी होती नजर आ रही है. बिहार में फिर ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. दक्षिण केरल और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हुई, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बहुत घना कोहरा छाया रहा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में मध्यम रहा.
अगले 24 घंटों के दौरान बारिश की संभावना
अगले 24 घंटों के दौरान मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की संभावना है. केवल यही नहीं तमिलनाडु के दक्षिणी भागों जैसे कि- दक्षिण केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो तीव्र बौछारों के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
राजस्थान में तापमान में वृद्धि के साथ सर्दी से राहत
राजस्थान के अधिकतर शहरों में दिन और रात के तापमान में वृद्धि होने के साथ लोगों को सर्दी से राहत मिली है. इसके साथ ही उत्तर की ओर से आने वाली हवाओं के थमने से राज्य में शीतलहर का असर भी खत्म हो गया है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार जैसलमेर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर सहित अन्य शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राज्य के अधिकतर स्थानों पर दिन का तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29.9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. (भाषा)
पंजाब, हरियाणा में अधिकतर जगहों पर ठंड की स्थिति बरकरार
पंजाब एवं हरियाणा में शुक्रवार को अधिकतर जगहों पर ठंड की स्थिति बरकरार रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहा. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के बठिंडा और फरीदकोट में न्यूनतम तापमान क्रमश: पांच डिग्री सेल्सियस और छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर में रात में 7.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि पटियाला और फिरोजपुर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 7.8 डिग्री सेल्सियस और 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अब लोगों को ठंड से राहत मिलेगी
रांची और आसपास के इलाके में अब लोगों को ठंड से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, एक-दो दिन बाद से न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा. गुरुवार को रांची का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस था, जबकि बुधवार को न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस था.
दिल्ली मौसम दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को आसमान मुख्य तौर पर साफ रहने के साथ ही अधिकतम तापमान के 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है.
यूपी का मौसम
यूपी राजधानी लखनऊ में मौसम के मिजाज में बदलाव जारी है. मौसम विभाग की माने तो शुक्रावर को लखनऊ में न्यूजनत तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है. साथ ही लखनऊ के कई हिस्सों में आज बादल छाए रहेंगे. अनुमान यह भी है कि आज लखनऊ में हल्की और ठंडी हवाओं का असर भी देखने को मिलेगा.
झारखंड का मौसम
झारखंड की राजधानी रांची और कोल्हान के इलाकों में 2 फरवरी से तापमान में गिरावट देखने को मिली. इन इलाकों में दो से चार डिग्री तक तापमान में गिरावट हुई है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 3 फरवरी के बाद से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. ये जो तापमान में उतार-चढ़ाव है वो पश्चिमी विक्षोभ की वजह से है. अंडमान सागर के पास जो डिप्रेशन है उसकी वजह से भी तापमान में चेंजेस देखने को मिल रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए