UP Breaking News Live Updates in Hindi: एएसआई के ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट को सौंपने पर शुक्रवार को निर्णय किया जाएगा. कहा जा रहा है कि अलग-अलग स्थानों से आई टीमों और त्योहारों के अवकाश के कारण रिपोर्ट तैयार होने में देरी हुई है. इसलिए रिपोर्ट तैयार कर पेश करने के लिए एएसआई शुक्रवार को अदालत से फिर अतिरिक्त समय मांग सकता है. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य व उनकी सांसद बेटी संघमित्रा को कोर्ट ने किया तलब
स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी सांसद बेटी संघमित्रा मौर्य समेत पांच को लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने बतौर आरोपी मानते हुए तलब किया है. दीपक स्वर्णकार नाम के युवक ने ख़ुद को संघमित्रा का पति बताते हुए कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था. इस मामले में गवाहों और सबूतों के आधार पर एमपी एमएलए कोर्ट ने संघमित्रा मौर्य को धोखाधड़ी और बगैर तलाक के दूसरी शादी का आरोपी बनाते हुए तलब किया है. कोर्ट ने स्वामी प्रसाद मौर्य, नीरज तिवारी, सूर्य प्रकाश शुक्ला उर्फ पिंटू शुक्ला, रितिक सिंह को मारपीट, जान से मारने की धमकी, आपराधिक साजिश की धाराओं का आरोपी बनाते हुए 6 जनवरी 2024 को कोर्ट ने तलब किया है.
सीएम योगी ने की छठ महापर्व की तैयारियों की समीक्षा, बोले-श्रद्धालुओं को न हो परेशानी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने छठ महापर्व की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान सीएम योगी ने आगामी छठ पर्व को 'स्वच्छता और सुरक्षा' के मानक पर्व के रूप में आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए. शुक्रवार को हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ महापर्व पर पूजा/अनुष्ठान के दौरान पूरे प्रदेश में स्वच्छ्ता का माहौल हो, इसके लिए नगर विकास और पंचायती राज विभाग द्वारा विशेष प्रयास किए जाए. लोगों की आस्था का यथोचित सम्मान करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि नदियां/जलाशय में गंदगी न हो. लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने के लिए जागरूक करें. साथ ही उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए रात में करीब 1-2 बजे से ही श्रद्धालुओं/व्रतियों का आवागमन शुरू हो जाता है, ऐसे में हर जगह समुचित प्रकाश व्यवस्था कराई जाए. नदी/जलाशय घाटों की साफ-सफाई करा लें और ट्रैफिक प्रबंधन भी किया जाए.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने माफिया अतीक के गुर्गे असाद कालिया की जमानत याचिका खारिज की
माफिया अतीक अहमद के गुर्गे असाद कालिया की जमानत याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी. हाईकोर्ट ने असाद कालिया की जानलेवा हमले मामले की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान अपराध की गंभीरता को देखते हुए जमानत देने से इंकार कर दिया. बता दें कि माफिया अतीक के बेटा अली अहमद भी इस मामले में आरोपी है.
बरेली में दबंग के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से आहत परिवार एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठा
बरेली: पुलिस इंसाफ न मिलने को लेकर एसपी ऑफिस के बाहर एक परिवार धरने पर बैठा है. परिवार ने सुनवाई नहीं होने पर हाईवे को जाम किया. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस दबंग के खिलाफ नहीं कर रही है. इससे नाराज होकर लोगों ने एसएसपी कार्यालय के बाहर जाम लगाया, जिसके बाद तमाम पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गए. घटना को लेकर परिवार के लोगों में आक्रोश है. घटना बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके की बताई जा रही है.

बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास घेरने पहुंचे अभ्यर्थियों की पुलिस से झड़प, नियुक्ति पत्र की कर रहे मांग
लखनऊ: बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने घेराव किया. अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र की मांग कर रहे हैं. अपनी मांग को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मंत्री संदीप सिंह के आवास पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस और शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच हुई धक्का-मुक्की. इस दौरान एक गर्भवती अभ्यर्थी जमीन पर गिर गई, उसे तत्काल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया.
ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे की रिपोर्ट आज कोर्ट में नहीं की जाएगी पेश
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट शुक्रवार को कोर्ट में नहीं सौंपेगा. केंद्र सरकार के स्पेशल गवार्निंग काउंसिल अमित श्रीवास्तव ने कहा कि अभी रिपोर्ट तैयार नहीं हो सकी है. 15 दिन का अतिरिक्त समय देने के लिए हम अदालत में आवेदन देने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि अलग-अलग स्थानों से आई टीमों और त्योहारों के अवकाश के कारण रिपोर्ट तैयार होने में देरी हुई है. इस रिपोर्ट को शुक्रवार को जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में नहीं जमा करने की तारीख तय हुई थी.
मुजफ्फरनगर जिले में इस वर्ष 431 सड़क हादसों में 261 लोगों की मौत
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में इस साल 431 सड़क हादसों में 261 लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आया है. हादसों में 406 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि ओवरस्पीड और लापरवाही के कारण ये हादसे हुए. मुजफ्फरनगर में 9 ब्लैक स्पॉट कट भी चिह्नित किए गए हैं. पिछले वर्ष 428 हादसे में 212 मौतें हुई थी और 306 लोग घायल हुए थे. इस वर्ष मृतकों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है.
लखनऊ: इंस्पेक्टर हत्याकांड में तीन संदिग्ध चिह्नित
लखनऊ: इंस्पेक्टर सतीश कुमार हत्याकांड में पुलिस ने तीन संदिग्धों को चिह्नित किया है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस तीन संदिग्धों की तलाश में जुटी है. ये तीनों संदिग्ध साइकिल, बाइक, स्कूटी से नजर आए हैं. इंस्पेक्टर सतीश कुमार की कृष्णा नगर के मानस विहार कॉलोनी में दिवाली देर रात गोली मारकर कर दी गई थी.
अमर मणि त्रिपाठी को हाजिर नहीं करने पर कोर्ट पुलिस से नाराज, नोटिस जारी
अपहरण मामले में अमरमणि त्रिपाठी के हाजिर नहीं होने पर कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है. कोर्ट ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं और कोतवाल को नोटिस जारी किया है. अमरमणि त्रिपाठी के गोरखपुर आवास पर कोर्ट की नोटिस चस्पा किया गया है. वहीं कोर्ट की फटकार के बाद एसपी ने की विशेष टीम गठित की है, अमरमणि को तलाश करने के लिए तीनों टीमें लगाई गई हैं. प्रकरण में 2 दिसंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी. 22 साल पुराने राहुल अपहरण कांड में सुनवाई चल रही है. 2 दिसंबर को अमर मणि त्रिपाठी के हाजिर नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई हो सकती है
मथुरा के राया अग्निकांड में एक और घायल ने दम तोड़ा, पांच हुई मृतकों की संख्या
मथुरा के राया के पटाखा बाजार में दिवाली के दिन भीषण अग्निकांड में झुलसे लोगों की मौत की संख्या अब पांच हो गई है. नौहझील निवासी 17 वर्षीय राजेश ने दिल्ली एम्स में दम तोड़ दिया. उसके पिता और दो भाई जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से दो हाथरस के हैं. वे राजेश के मामा थे. फिलहाल 7 लोग गंभीर हालत में उपचाराधीन हैं. जिला प्रशासन ने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है.
ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे की रिपोर्ट आज कोर्ट में की जाएगी पेश
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट को सौंपने के मामले में शुक्रवार को फैसला किया जाएगा. एएसआई इस मामले में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा या फिर अतिरिक्त वक्त मांगेगा, इस पर गुरुवार तक असमंजस बना हुआ था. कहा जा रहा है कि एसएसआई शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंप सकता है, वहीं इस बात की भी चर्चा है कि अलग-अलग स्थानों से आई टीमों और त्योहारों के अवकाश के कारण रिपोर्ट तैयार होने में देरी हुई है. इसलिए शुक्रवार को जिला जज की अदालत में एएसआई की ओर से रिपोर्ट दाखिल कर पाना संभव नहीं होगा. ऐसे में रिपोर्ट तैयार कर पेश करने के लिए एएसआई अदालत से एक बार फिर अतिरिक्त समय देने की गुजारिश कर सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए