UP Breaking News Live: भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजनीति, शिक्षा, धर्म और क्राइम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ. यहां आपको आपके प्रदेश यूपी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...
यूपी काडर के तीन आईएएस अफसरों का केंद्र सरकार में सचिव पद पर इम्पैनलमेंट हो गया है. मुकेश मेश्राम, अनीता मेश्राम और धीरज साहू केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव नियुक्त हुए हैं. IPS विजय भाटिया भी केंद्र में संयुक्त सचिव बने.
वाराणसी के डीएवी पीजी कॉलेज 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत 'चौरी चौरा घटना की शताब्दी' समरोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि क्रांतिकारियों ने अपनी पहचान को छिपा कर देश को आजादी दिलाने का काम किया. चौरी-चौरी की घटना में आम नागरिकों ने किसानों ने महिलाओं ने वहां के संत समाज ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया.
UP पुलिस सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती के मामले में ऑनलाइन लिखित परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करने वाले अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की गई. गैरमंजूर साधन का प्रयोग करने वाले 57 अभ्यर्थियों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. 36,170 अभ्यर्थियों में से 57 अभ्यर्थियों के फिंगरप्रिंट मिसमैच या अनुचित साधन का प्रयोग किया था. यह भर्ती साल 2020-21 में की गई थी.
वाराणसी में आज मुस्लिम जुमे की नमाज अदा कर रहे हैं. इस दौरान ज्ञानवापी मस्जिद में रोजाना से कुछ ज्यादा ही भीड़ नमाज करने पहुंची. जुमे की नमाज में यहां पर इतने लोग नहीं इकट्ठा होते. इस दौरान श्रीकाशी विश्वनाथ गेट पर काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई है. इसे देखते हुए वाराणसी प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को काफी चाक-चौबंद कर दिया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए हैं. वहां उन्होंने जंगमबाड़ी मठ में श्री जगद्गुरु विशेश्वर शिवाचार्य महास्वामी के पंचाधिक शताब्दी जन्मोत्सव के कार्यक्रम में शिरकत करते लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत की योग परम्परा को दुनिया ने अपनाया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में डग्गामार वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सड़क सुरक्षा के समीक्षा बैठक में CM योगी ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं. अवैध/डग्गामार/ओवरलोड बसें यूपी से होकर अन्य राज्यों की ओर जा रही हैं, इनपर परिवहन विभाग को औचक निरीक्षण और कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
ज्ञानवापी मामले में 14 मई यानी कल से परिसर में सर्वे होनी है. इससे पहले मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. कोर्ट में सर्वे रोकने की मांग की गई है. कोर्ट इस पूरे मामले में अगले हफ्ते तक का समय दिया है. कोर्ट मामले में अगले हफ्ते सुनवाई कर सकता है. सीनियर एडवोकेट हुजेफा अहमदी ने कहा है कि हमें तत्काल सुनवाई की जरूरत है क्योंकि सर्वेक्षण का आदेश दिया गया है। उधर, CJI ने याचिका के दस्तावेज मांगे हैं और कहा है कि हम कागजात देखने के बाद मामले को देखेंगे.
महराजगंज से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. दरअसल, अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मार दी, इस हादसे में हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह घटना फरेंदा थाना के उत्तरी-दक्षिणी बाइपास की है
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने गुरुवार को 430 पेज की चार्जशीट फाइल कर दी है. डीआरआई पीयूष के कन्नौज वाले घर से मिले 23 किलो सोने के मामले की जांच कर रहा है. स्पेशल सीजेएम कोर्ट में फाइल किए गए आरोप पत्र में बताया गया है कि लैब टेस्ट में सोने की शुद्धता 99.83 प्रतिशत मिली है. डीआरआई के वकील अंबरीष टंडन ने बताया कि कोर्ट ने चार्जशीट का संज्ञान ले लिया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 14 मई को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ आ रहे हैं. सुबह 10:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे रक्षा मंत्री. यहां "नमस्ते लखनऊ विद राजनाथ सिंह" कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे. इसके बाद दोपहर 12:30 बजे होटल द ग्रैंड जेबीआर गोमती नगर में "पूंजी बाजार पर आयोजित कार्यशाला" में शामिल होंगे. शाम 4:30 बजे होटल ताज गोमती नगर में लखनऊ चिकनकारी एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे. 15 मई को सुबह 11 बजे गोमती नगर सिटी मांटेसरी स्कूल की गोमती नगर में आयोजित वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए