34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP Breaking News Live: ज्ञानवापी मस्जिद में रोजाना से ज्यादा उमड़ी नमाज‍ियों की भीड़, सुरक्षा हुई सख्‍त

UP Breaking News Live: भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजनीति, शिक्षा, धर्म और क्राइम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ. यहां आपको आपके प्रदेश यूपी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

लाइव अपडेट

यूपी काडर के 3 आईएएस केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव पद पर हुए नियुक्त

यूपी काडर के तीन आईएएस अफसरों का केंद्र सरकार में सचिव पद पर इम्पैनलमेंट हो गया है. मुकेश मेश्राम, अनीता मेश्राम और धीरज साहू केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव नियुक्त हुए हैं. IPS विजय भाटिया भी केंद्र में संयुक्त सचिव बने.

क्रांतिकारियों ने अपनी पहचान छिपा कर देश के लिए लड़ी लड़ाई - सीएम योगी

वाराणसी के डीएवी पीजी कॉलेज 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत 'चौरी चौरा घटना की शताब्दी' समरोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि क्रांतिकारियों ने अपनी पहचान को छिपा कर देश को आजादी दिलाने का काम किया. चौरी-चौरी की घटना में आम नागरिकों ने किसानों ने महिलाओं ने वहां के संत समाज ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया.

पुल‍िस भर्ती में गड़बड़ी करने वाले 57 अभ्यर्थियों पर कार्रवाई

UP पुलिस सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती के मामले में ऑनलाइन लिखित परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करने वाले अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की गई. गैरमंजूर साधन का प्रयोग करने वाले 57 अभ्यर्थियों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. 36,170 अभ्यर्थियों में से 57 अभ्यर्थियों के फिंगरप्रिंट मिसमैच या अनुचित साधन का प्रयोग किया था. यह भर्ती साल 2020-21 में की गई थी.

बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के बेटा ग‍िरफ्तार

आय से अधिक व बेनामी संपत्ति मामले में बसपा के पूर्व एमएलसी व खनन कारोबारी हाजी इकबाल के बेटे को सहारनपुर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. इकबाल का बेटा अलीशान दिल्ली में रह रहा था.

ज्ञानवापी मस्जिद में रोजाना से ज्यादा उमड़ी नमाज‍ियों की भीड़

वाराणसी में आज मुस्लिम जुमे की नमाज अदा कर रहे हैं. इस दौरान ज्ञानवापी मस्जिद में रोजाना से कुछ ज्यादा ही भीड़ नमाज करने पहुंची. जुमे की नमाज में यहां पर इतने लोग नहीं इकट्ठा होते. इस दौरान श्रीकाशी विश्वनाथ गेट पर काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई है. इसे देखते हुए वाराणसी प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को काफी चाक-चौबंद कर दिया है.

सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे

Up Breaking News Live: ज्ञानवापी मस्जिद में रोजाना से ज्यादा उमड़ी नमाज‍ियों की भीड़, सुरक्षा हुई सख्‍त
Up breaking news live: ज्ञानवापी मस्जिद में रोजाना से ज्यादा उमड़ी नमाज‍ियों की भीड़, सुरक्षा हुई सख्‍त 1

सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए हैं. वहां उन्‍होंने जंगमबाड़ी मठ में श्री जगद्गुरु विशेश्वर शिवाचार्य महास्वामी के पंचाधिक शताब्दी जन्मोत्सव के कार्यक्रम में शिरकत करते लोगों को संबोधि‍त किया. उन्‍होंने कहा क‍ि भारत की योग परम्‍परा को दुनिया ने अपनाया है.

16 तारीख को सारे मंत्री रहेंगे लखनऊ में

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी की तरफ से सभी मंत्रियों को निर्देश जारी किए गए हैं. सारे कार्यक्रम रद्द करके सभी मंत्री 16 तारीख को लखनऊ में रहने के लिए निर्देशित किए गए हैं.

यूपी में दो आईएएस अफसरों का तबादला

Up Breaking News Live: ज्ञानवापी मस्जिद में रोजाना से ज्यादा उमड़ी नमाज‍ियों की भीड़, सुरक्षा हुई सख्‍त
Up breaking news live: ज्ञानवापी मस्जिद में रोजाना से ज्यादा उमड़ी नमाज‍ियों की भीड़, सुरक्षा हुई सख्‍त 2

यूपी में डग्गामार वाहनों पर लगेगी रोक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में डग्गामार वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सड़क सुरक्षा के समीक्षा बैठक में CM योगी ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं. अवैध/डग्गामार/ओवरलोड बसें यूपी से होकर अन्य राज्यों की ओर जा रही हैं, इनपर परिवहन विभाग को औचक निरीक्षण और कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मुस्लिम पक्ष

ज्ञानवापी मामले में 14 मई यानी कल से परिसर में सर्वे होनी है. इससे पहले मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. कोर्ट में सर्वे रोकने की मांग की गई है. कोर्ट इस पूरे मामले में अगले हफ्ते तक का समय दिया है. कोर्ट मामले में अगले हफ्ते सुनवाई कर सकता है. सीनियर एडवोकेट हुजेफा अहमदी ने कहा है कि हमें तत्काल सुनवाई की जरूरत है क्योंकि सर्वेक्षण का आदेश दिया गया है। उधर, CJI ने याचिका के दस्तावेज मांगे हैं और कहा है कि हम कागजात देखने के बाद मामले को देखेंगे.

बरेली में 28 अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ढहाया

बरेली में बीडीए वीसी जोगेन्दर सिंह की बड़ी कार्रवाई. बरेली में 28 अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ढहाया गया है. यहां 30 करोड़ की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है. यह कार्रवाई बिथरी चैनपुर थाने के रामगंगा नगर में की गई है.

मुख्तार अंसारी की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट में सुनवाई

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की जमानत अर्जी पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. कोर्ट में सुबह 11 बजे मुख्तार अंसारी पर विधायक निधि के दुरुपयोग के मामले में सुनवाई होगी. इस मामले में मुख्तार अंसारी समेत 4 अन्य लोग भी आरोपी हैं.

अनियंत्रित ट्रेलर की टक्कर से 3 लोगों की दर्दनाक मौत

महराजगंज से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. दरअसल, अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मार दी, इस हादसे में हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह घटना फरेंदा थाना के उत्तरी-दक्षिणी बाइपास की है

होटल में खाना खा रहे 6 युवकों को तेज रफ्तार कार ने कुचला

लखनऊ में नशे में धुत 2 युवकों ने करीब 6 युवकों को उस वक्त कार से रौंद दिया, जब युवक फुटपाथ किनारे एक होटल पर खाना खा रहे थे. हादसे में घायल युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, पुलिस ने कार सवार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

विधानसभा अध्यक्ष की फोटो लगाकर अवैध असलहों की बिक्री

कानपुर में विधानसभा अध्यक्ष की फ़ोटो लगाकर अवैध असलहों की बिक्री का मामला सामने आया है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की फर्जी फेसबुक-आईडी बनाकर बेचे जा रहे अवैध असलहे.

16 मई को काशी दौरे पर रहेंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ 16 मई को वाराणसी दौरे पर रहेंगे. काशी के बाद CM गोरखपुर प्रवास पर रहेंगे.16 मई को CM गोरखपुर से PM के कार्यक्रम में कुशीनगर जायेंगे.

16 मई को कुशीनगर के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी 16 मई को कुशीनगर के दौरे पर रहेंगे, कार्यक्रम के बाद PM मोदी लखनऊ आयेंगे, मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद रात्रिभोज में शामिल होंगे.

पीयूष जैन के खिलाफ चार्जशीट फाइल

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने गुरुवार को 430 पेज की चार्जशीट फाइल कर दी है. डीआरआई पीयूष के कन्नौज वाले घर से मिले 23 किलो सोने के मामले की जांच कर रहा है. स्पेशल सीजेएम कोर्ट में फाइल किए गए आरोप पत्र में बताया गया है कि लैब टेस्ट में सोने की शुद्धता 99.83 प्रतिशत मिली है. डीआरआई के वकील अंबरीष टंडन ने बताया कि कोर्ट ने चार्जशीट का संज्ञान ले लिया है.

14 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 14 मई को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ आ रहे हैं. सुबह 10:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे रक्षा मंत्री. यहां "नमस्ते लखनऊ विद राजनाथ सिंह" कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे. इसके बाद दोपहर 12:30 बजे होटल द ग्रैंड जेबीआर गोमती नगर में "पूंजी बाजार पर आयोजित कार्यशाला" में शामिल होंगे. शाम 4:30 बजे होटल ताज गोमती नगर में लखनऊ चिकनकारी एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे. 15 मई को सुबह 11 बजे गोमती नगर सिटी मांटेसरी स्कूल की गोमती नगर में आयोजित वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें