Mumbai Indians vs Gujarat Giants, WPL 2023: मुंबई इंडियन्स ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) में मंगलवार को गुजरात जाइंट्स को 55 रन से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर आठ विकेट खोकर 162 रन बनाये. जवाब में गुजरात जायंट्स 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 107 रन ही बना सका. मुंबई इंडियंस शुरू से ही अंक तालिका में लगातार टॉप पर है. जबकि इस हार के बाद गुजरात चार हार और एक जीत के साथ चौथे नंबर पर है. तालिका में सबसे नीचे रॉयल चैलेंजर्स की टीम है, जिसने अब तक अपने सभी पांच मुकाबले गंवाएं हैं.
मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर ली है. पहले बल्लेबाजी करने हुए मुंबई ने 162 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में गुजरात नौ विकेट के नुकसान पर 107 रन की बना सका. मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत ने शानदार अर्धशतक जड़ा. मुंबई की ओर से गेंदबाजी में एस्ले गार्डनर ने तीन विकेट चटकाये.
मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां गुजरात जाइंट्स के खिलाफ आठ विकेट पर 162 रन बनाये. मुंबई की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 51 रन बनाये. यास्तिका भाटिया ने 44 जबकि नेट स्किवर ब्रंट ने 36 रन की पारी खेली. गुजरात जाइंट्स की ओर से एशलेग गार्डनर ने तीन विकेट चटकाये.
महिला प्रीमियर लीग में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला हो रहा है. गुजरात और मुंबई के बीच ही लीग का पहला मुकाबला खेला गया था, जिसमें मुंबई ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी. गुजरात के पास आज उस हार का बदला चुकाने का मौका होगा. हालांकि, मुंबई अब तक अपना एक भी मैच नहीं हारी है और अंक तालिका में शान से पहले नंबर पर काबिज है. मुंबई भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं गुजरात की कमान स्नेह राणा के हाथों में है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए